चैन लूटने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून – रायपुर थाने में सुरेशी देवी पत्नी धीरेंद्र सिंह निवासी नियर मिलन वेडिंग प्वाइंट बालावाला द्वारा थाना रायपुर पर तहरीर दी गई की 09 जुलाई 22 को शाम के समय जब वह सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपनी सासूजी के साथ वापस आ रही थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी सास के गले की चेन लूटने का प्रयास किया जिसमें धक्का-मुक्की के दौरान उनकी सासू जमीन पर गिर गई एवं शोर मचाने पर लूट का प्रयास करने वाला मौके से भाग गया। सूचना के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 264/22 पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कमलेश गौड के सुपुर्द की गई।थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने एक टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा घटना किया जाना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर घटना करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा आमवाला तरला से अवैध चाकू के पकड़ा गया। संदिग्ध ने अपना नाम राहुल उम्र 23 वर्ष बताया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने का आदी है एवं नशे की जरूरतों को पू...