एम्स में एंटीबाॅडी काॅकटेल थैरेपी से कोविड मरीजों का उपचार
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब ’एंटीबाॅडी काॅकटेल थैरेपी’ से भी कोविड मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। यह एक जीवन रक्षक दवा है और इस प्रक्रिया से मरीज का इलाज करने में मात्र एक घंटे का समय लगता है। विभिन्न राज्यों के 6 मरीज अब तक एम्स ऋषिकेश से इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि बाजार में इस वायल की कीमत करीब 60 हजार रुपए है, लेकिन एम्स में कोविड मरीजों को यह दवा उपलब्धता के आधार पर दे रहे है। यह दो दवाओं का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि एंटीबाॅडी ड्रग काॅकटेल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की क्षमता की काॅपी करता है। निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बत...