तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब
देहरादून – डाकपत्थर से पटवारी ने सूचना दी गई की कोटी इछाड़ी डेम से आगे तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब गया हैं।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम ए एस आई सुरेश तोमर तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एस डी आर एफ टीम द्वारा टोंस नदी की गहराई में डीप डाइवर के मदद से मुन्ना दास पुत्र सुखदास उम्र ४६ निवासी तिमरा देहरादून कोटि के शव को बरामद कर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।