Posts

Showing posts from March 9, 2021

गंगोत्री धाम मन्दिर समिति और पुरोहितों ने आतिशबाजी

उत्तरकाशी–त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद गंगोत्री धाम मन्दिर समिति और पुरोहितों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी। पुरोहितों ने कहा कि आज चारधामों के के लिए विजय दिवस। टी एस रावत पर लगाया धर्मविरोधी होने का आरोप।  

शाही स्नान में एसओपी का पालन कराने में कोई भी कोताही न बरतें

Image
हरिद्वार – मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने सोमवार को देर रात्रि में मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) के सभागार में महाशिव रात्रि पर्व एवं शाही स्नान के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान में देश को कोविड-19 की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसके मददेनजर  भारत सरकार /राज्य सरकार द्वारा जो एस0ओ0पी0 जारी की गयी है। का पूर्णरूपेण अनुपालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि एसओपी का पालन कराने में कोई भी कोताही न बरतें तथा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।दीपक रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि शाही स्नान को गंभीरता से लें, जो श्रद्धालु शहर में आ चुके हैं और होटल, धर्मशालाओं, लाॅज आदि में ठहरे हैं, उनकी कोविड जांच की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 टीमों का गठन किया गया है। टीम के साथ दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे। मेलाधिकारी ने कहा कि सीसीआर में वाॅर रूम स्थापित किया जाये, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान के