Posts

Showing posts from January 18, 2019

नहीं रहे पहाड़ के मांझी

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड के पर्यावरण मसीहा विश्वेशर दत्त सकलानी नही रहे।उन्होंने 97 वर्ष की लंबी उम्र के बाद अपने ही पैतृक गांव टिहरी के पुजारा में इस दुनिया को अलविदा कहा।उनके जाने से इंसान ही नही वे पेड़ पौधे भी गमजदा है जिनके लिए सकलानी जीवन पर्यन्त जीते रहे।क्या कोई इंसान कभी वृक्ष व वनसम्पदा से इतना लगाव और प्यार कर सकता है।जितना सकलानी ने कर दिखाया।वह एक ऐसा हरियाली का नायक था ,जिन्होंने अपना पूरा जीवन धरती मां को हरा भरा रखने के लिए समर्पित कर दिया।वह एक ऐसा तपस्वी था जिसकी मेहनत गढ़वाल की एक पूरी घाटी को हरियाली में बदल चुकी है।यह विशेश्वर दत्त सकलानी नाम के एक ऐसे वनऋषि की कहानी है जिन्होंने मात्र 8 साल की उम्र से पेड़ लगाने शुरू किए थे और जीवन के अंत तक 50 लाख से अधिक पेड़ लगाकर दुनिया को पर्यावरण के प्रति एक रिकार्डमय सन्देश दिया है। इन्हें पहाड़ का मांझी कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी।जिसने अपनी मेहनत से विशाल जंगल तैयार कर दिया।जिससे आने वाली पीढ़िया अपने को खुशहाल महसूस करेंगी।  विश्वेश्वर दत्त सकलानी ने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में भी आंखों की रोशनीचली जाने के बावजूद पेड़ लगाना जारी

डीजीपी ने ली बैठक लोकसभा चुनाव तैयारियों पर

Image
देहरादून–अनिलके 0 रतूड़ी , पुलिस महानिदेशक ,  उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में प्रदेश के समस्त जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक  आयोजित की गयी।  रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देशों का स्वयं अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने एवं अपने-अपने जनपदों में चुनाव सेल स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया। अशोक कुमार ,  महानिदेशक ,  अपराध एवं कानून व्यवस्था ,  उत्तराखण्ड ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को न्याय दिलाना है। जो भी शिकायतकर्ता थाना,चौकी पर आता है , उसका शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जी 0 डी 0  में इण्ट्री कर शिकायतकर्ता को उसकी रिसीविंग दी जाये। आगामी विधानसभा सत्र के लिए भी तैयारी शुरू कर लें। पोक्सो एक्ट