छेड़खानी करने वाला शाहरुख गिरफ्तार
देहरादून– सहसपुर थाने में एक युवती रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिन के समय मे वह अपने घर पर अकेली थी कि तभी तीन लड़के सैफी ,शाहरुख और शहनवाज जबरदस्ती उसके घर मे घुस आए और मेरे साथ मारपीट एवम अश्लील हरकतें की गई तब मैंने शोर मचाया तो तीनों वहां से भाग गये। इस तहरीर पर थाना सहसपुर ने धारा 452/354/509 भादवि पंजीकृत किया। तभी से तीनों अभियुक्त गिरफ्तारी के होने के कारण फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्त्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा अपन्स मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी की गई घटना में विगत तीन माह से फरार चल रहे शाहरुख पुत्र शकील निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष। (काम ड्राइवरी करता है।)और शहनवाज पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला चौहनान थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर देहदून उम्र 23 वर्ष। (नाई का काम करता है।)को शंकरपुर से गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।