Posts

Showing posts from May 3, 2021

जरूरतमंद लोगों को देसी ऑक्सीफ्लो मीटर बना कर देते हैं

Image
 देहरादून – देश में जब-जब विपत्ति आई है तो सिख समाज ने उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और तन मन धन से समाज की सेवा में जुट जाते हैं। इसी तरह कोविड-19 के महा प्रकोप में भी सिख समाज  देश के हर कोने में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वही देहरादून के सरदार सुरिन्दर सिंह हाथीबड़कला कैंट रोड पर एक कारपेंटर की दुकान में इन्होंने समाज सेवा के लिए जगह चुनी है यहां पर यह जरूरतमंद लोगों को देसी ऑक्सीफ्लो मीटर बना कर देते हैं। और बनाने का तरीका भी बड़ा आसान है। तीन अलग-अलग साइज की सिरिंज लेने के बाद उन पर टेप लगाते हैं। और उन्हें आपस में जोड़ते हुए एक  सिरिंज को ऑक्सीजन सिलेंडर में फिट करते हैं। फिर ऑक्सीजन का प्रेशर खोलते हुए बताते हैं कि कितने लेवल पर आपको प्रेशर रखना है अगर कोविड-19 के मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है तो इतना खोलना है और थोड़ा ज्यादा है तो कितना इतना खोलना है जरूरतमंद को अपने पास बुला कर उसे पूरी तरह ट्रेनिंग देते हैं और उसके बाद यह देसी ऑक्सीफ्लो मीटर दान करते हैं। इसको बनाने में लगभग उनका ₹100 तक का खर्च आता है जिसे वह नहीं लेते हैं और समाज सेवा में दिन रात लगे रहते हैं ...

कोविड संकट काल मे अग्रणी भूमिका निभाती एस डी आर एफ

Image
 देहरादून – कोविड महामारी की द्वितीय लहर का प्रचंड प्रहार समूचे विश्व पर पड़ रहा है, देवभूमि उत्तराखंड भी इस प्रकृति के प्रकोप से अछूती  नही है जहां कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए   एस डी आर एफ पुलिस अनेक मानवीय अभियानों  को लेकर  मैदान में उतरी है वहीं अनेक  सामाजिक  संगठन भी मानव सेवा को आगे आये है । जहां कोविड आएशोलेशन में रह रहे संक्रमितों और सम्भावना के तहत आइसोलेट हुए हजारो लोगों के लिए एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस का कंट्रोल रूम संजीवनी कंट्रोल बन गया है, वहीं वैश्विक महामारी के प्रचंड  प्रसार वेग को रोकने के लिए एस डी आर एफ  कंट्रोल रूम को वर्तमान में व्यापकता प्रदान  की गई है जहां कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग , आएशोलेशन पूछताज सेंटर, हाई रिस्क ओर लो रिस्क पूछताज सेंटर , होम टू होम मेडिकल किट वितरण जैसे हेल्पलाइन  डेस्क तैयार किये गए हैं। इसके साथ ही देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए एस डी आर एफ के द्वारा 2 वट्सअप नम्बर ( 7302949515 , 7302385626)  भी जारी किए गए है जिन पर वाट्सअप मेसेज के जरिये एड्रेस भेज आप मेडिसिन...