Posts

Showing posts from March 27, 2021

रिफंड नाटक से कलाकारों ने शिक्षा व्यवस्था पर किया तीखा प्रहार

Image
देहरादूनः– विश्व रंग मंच दिवस के उपलक्ष्य में धाद नाट्य मंडल ने इंटिमेट थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया।इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सशक्त नाट्य प्रस्तुति दी गई।शनिवार को रिफंड नाटक के जरिए कलाकारों ने शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। ये कहानी एक विद्यार्थी की है, जो 18 साल बाद अपने स्कूल आता है, और यह कहकर अपनी जमा की गई फीस वापस मांगता है कि उसे इस स्कूल में कोई ज्ञान प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए उसकी नौकरी लग पाई और न वह व्यापार ही कर पा रहा है।क्योंकि सारा पैसा तो फीस में दे दिया। रिफंड से बचने के लिए प्रिंसिपल छात्र की परीक्षा इस शर्त पर लेता है कि अगर वह पास हो गया तो फीस वापस नहीं होगी। छात्र कुछ गलत जवाब लिखता है, लेकिन फीस रिफंड न करनी पड़े, इसके लिए उसे पास कर देते हैं। इससे पहले 'प्रस्ताव और हास्य नाटक 'राममिलाई जोड़ी' का भी मंचन किया गया।इस मौके पर धाद के केंद्रीय अध्यक्ष लोकेश नवानी ने कहा ये एक अनुभव था और बहुत मज़ेदार रहा। उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात है। कि रंगकर्म ज़िंदा रहना चाहिए। ये हमारी साहित्यिक बौद्धिकता बढ़ाता है और हमे इन्हें बढ़ावा देने के लिए इ

शादी के नाम पर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार

Image
देहरादून – बैशाखू राम रतूड़ी मकान नंबर 14 लेन नंबर 4 प्रीत विहार भानियावाला डोईवाला जनपद देहरादून ने 27 जनवरी 21में थाने जाकर एक तहरीर दी की मेरी पुत्री से शादी के नाम पर पर रोहित भार्गव नाम से वेबसाइट पर पूजा अर्चना के संबंध में अलग-अलग प्रकार से कुल 7,85,700/ व तांत्रिक मौलाना हैदर अली को फोन के माध्यम से 5,86,330/ की धोखाधड़ी करने के संबंध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/21 धारा 420/504/506 ipc बनाम रोहित भार्गव आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली के सुपुर्द की गई । तत्पश्चात उक्त अभियोग की विवेचना  04 मार्च 21 को उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के सुपुर्द की गई।तथा इस केस के सफल खुलासे के लिए अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में एक टीम अभियुक्त  की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेजी गई।गठित टीम द्वारा  26 मार्च 21 को अभियुक्त जयकुमार पुत्र लखपत कुमार निवासी अनमोल कॉलोनी वार्ड नंबर 39 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान उम्र 29 वर्ष,