Posts

Showing posts from November 10, 2021

लोगों की सहायता के नाम पर एटीएम बदकर खातों में सेंधमारी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के तीन गिरफ्तार

Image
  देहरादून –  तिव्वू देवी पत्नी सुभाष सिह निवासी रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर मे आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें निवेदन किया की उनके साथ केनरा बैंक एटीएम शिव मन्दिर के पास, रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधडी से एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर वादिनी के खाते से 02 लाख 75 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में दी। जिस पर थाना प्रभारी रायपुर द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 500/21 धारा 420 भादवि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0निरी0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी बालावाला को दी गई।थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 अलग अलग टीमें गठित कर उनका नेतृत्व करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे व अभियुक्तों को जाने वाले रूट तथा अंतिम पडाव तक कुल 195 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया,जिसमे पुलिस टीम को 03 संदिग्ध व्यक्तियों का एक कार मे जाना प्रकाश में आया, अभियुक्तों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा मुखर व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तगणों के दिल्ली व रोहतक हरियाणा में छिपे होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एक टीम दिल्ल...