Posts

Showing posts from October 4, 2022

डोकरानी बामक ग्लेशियर एवलांच में निम के 29 प्रशिक्षार्थी फंसे 14 का हुआ रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी – डीसीआर उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि जनपद उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 29 प्रशिक्षार्थी डोकरानी बामक ग्लेशियर में एवलांच की चपेट में आने से वहां फंसे हुए है। एस डी आर एफ की उच्च तुंगता रेस्क्यू में पारंगत माउंटेनियरिंग टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल पोस्ट सहस्त्रधारा से हैली के माध्यम से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही उजेली, उत्तरकाशी में व्यवस्थापित  नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में द्रोपदी का डांडा-2 पहाड़ी पर बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे। जबकि एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व नौ प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे। निम द्वारा भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिस दौरान 08 लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। अन्य 21 लोगों के रेस्क्यू एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, निम  एयर फोर्स व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा युद्ध...

धुमाकोट में दर्दनाक हादसा 25 बारातियों की मौत की खबर 21 घायल को निकाला

Image
 पौड़ी – धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत वीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। एस डी आर एफ श्रीनगर, कोटद्वार, खैरना, सतपुली व रुद्रपुर से रेस्क्यू टीमों को तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य के लिए एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमें रेस्क्यू उपकरणों के साथ त्वरित रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हुई। बस में सवार यात्री बारात में गए थे।  बारात लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापिस आ रही थी, जिसमें लगभग 45-50 लोग सवार थे। वीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय बस अचानक अनियंत्रित होकर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस बल पूर्व से उपस्थित था जिनके द्वारा 09 लोगों को निकाल लिया गया था, जिसमे से 06 घायलों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया व 01 गंभीर घायल को कोटद्वार को रेफर किया गया है, अन्य 02 व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमों द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 250 मीटर गहरी खाई में रोप बांधकर में उतरा गया जहाँ से स्ट्रैचर द्वारा...

बारात की बस खाई में गिरी 40 लोग थे सवार

Image
 पौड़ी – धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस खाई में गिरी। यह बस लगभग आठ बजे धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव के पास बस खाई में गिरने की सूचना मिली। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव के लिए आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है। सेनानायक एस डी आर एफ के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची मिली जानकारी अनुसार रेस्क्यू टीम ने खाई से करीब 6 शव बरामद किये है। और एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे देहरादून

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर  केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर  उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। यहां रक्षा मंत्री देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसके बाद बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयादशमी मनाएंगे और सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे हमेशा आगे रहते है उनके आगमन से निश्चित रूप से हमारे वीर जांबाज जवानों का मनोबल बढ़ेगा।