Posts

Showing posts from October 6, 2019

एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून–एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एण्टी ड्रग टास्क फोर्स-एस टी एफ की टीम द्वारा एक शातिर स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्त ललिता प्रसाद राठौर उर्फ ललित (उम्र 38) पुत्र स्व0 सोबन लाल राठौर निवासी 291, ब्लॉक सी, रेसकोर्स थाना कोतवाली नगर, देहरादून को थाना नेहरु कोलोनी क्षेत्र से 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।ललिता प्रसाद राठौर का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा हैं। एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स  द्वारा अभियुक्त को 07-जनवरी-2019 को मु0 आ0 स0 11/19 धारा 8/21 NDPS Act में कुल 63.5 ग्राम  स्मैक के  कोतवाली देहरादून थानांतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।ललिता प्रसाद राठौर से पूछताछ में ललिता द्वारा बताया गया कि वह दूसरी बार स्मैक तस्करी में पकड़ा गया है। वह पहली बार जनवरी में पकड़ा गया था तथा उसके पश्चात मार्च में उसकी जमानत हो गई थी। किन्तु अपने पुराने नुकसान की भरपाई  व शीघ्र पैसा कमाने  के चक्कर में उसने नशे का का...

सुनील शेट्टी के बेटे अहान की फिल्म ‘तड़प‘ की दून, मसूरी, ऋषिकेश व हर्षिल में होगी शूटिंग

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्देशक  मिलन लुथ्रिया ने भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हिन्दी फिल्म ‘तड़प‘ की शूटिंग की जा रही है। फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण है। यहां फिल्मों के फिल्मांकन के लिए सुन्दर प्राकृतिक वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन हैं। उत्तराखण्ड में हर्षिल, त्रिजुगी नारायण, नई टिहरी व कुमांयू क्षेत्र में प्राकृतिक सौन्दर्य के अनेक स्थल हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। फिल्मों के फिल्मांकन के लिए राज्य में अच्छा वातावरण होने की वजह से उत्तराखण्ड को ‘‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’’ का पुरस्कार मिला है।  फिल्म निर्देशक मिलन लुथ्रिया ने कहा कि 21 अक्टूबर 2019 से उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों 45 दिन तक हिन्दी फिल्म की शूटिंग की जायेगी। इस फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश व हर्षिल में होगी। फिल्म यूनिट में 200 का क्रू होगा। फिल्म के मुख्य...