आम आदमी पार्टी ने सस्ती शराब का विरोध दूध बांटकर किया
देहरादून – आम आदमी पार्टी ने सरकार की शराब नीति के खिलाफ दुध बाट कर व गैस सिलेंडर को नजर ना लगे के नारों के साथ अंग्रेजी शराब के ठेके के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार युवा नौजवानों को नशे की ओर धकेलने का काम करना चाहती है। महिलाओं के ऊपर चोट पहुंचाने का बड़ा काम सरकार ने किया खाद्य सामग्री से लेकर किताबें ड्रेस स्कूल की फीस बिजली पानी के दाम बढ़ाकर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने का काम सरकार कर रही हैै। रोजगार मांगने पर सरकार युवाओं के ऊपर लाठियां मारने को अपनी उपलब्धि मान रही है प्रदेश में पलायन रोकने में असफल हो रही सरकार महंगाई को कम करने में जीरो टोलरेंस की सरकार विफल हो चुकी है।जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम में मेयर गामा ने जिस तरह से 4 साल के अंदर 10 गुना संपत्ति अर्जित की है उससे भ्रष्टाचार की नगर निगम में बू आती है। इसको धामी सरकार नहीं देख रही ईडी और सीबीआई उत्तराखंड में दस्तक नहीं देती जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लेकिन संस्थाएं केवल विपक्ष को ही अपना निशाना बनाती है। प्रदेश प्रवक्ता कमलेश...