Posts

Showing posts from November 18, 2021

सौतेले पिता ने बेटी के साथ जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध

Image
 रायवाला –  सुजाता (काल्पनिक नाम) निवासी रायवाला जनपद देहरादून द्वारा 18नवम्बर21 एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना रायवाला को दिया गया, जिसमें उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि मैं ट्रैक्टर एजेंसी में काम करती हूं। श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) से मेरी दूसरी शादी हुई है। मैं  17 नवम्बर 21 को अपनी ड्यूटी ट्रैक्टर एजेंसी में गई थी। मेरा पति श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) ने  मेरी लड़की को समय करीब 12:00 बजे अपने साथ जंगल में लकड़ी लेने के बहाने लेकर गया जहां पर उसने मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उपरोक्त लिखित तहरीर पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना रायवाला में मु0अ0सं0 179/21 धारा 376(2) IPC व धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियोग की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही अभियुक्त श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) निवासी रायवाला जनपद देहरादून को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

झपट्टा मारकर मोबाइल लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पूजा पुत्री सत्ये सिंह निवासी ग्राम चाका खासपट्टी जनपद टिहरी गढवाल हाल निवासी हरिपुर ने थाना सेलाकुई पर आकर एक  लिखित तहरीर दी कि 16 नवम्बर 21 को वादीनी  ईडी कंम्पनी से सेलाकुई  ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने कमरे पर हरिपुर जा रही थी,  जैसे ही सिडकुल गेट के पास वादीनी ने अपना मोबाईल फोन बैग से बात करने के लिए निकाला तो अचानक पीछे से एक मोटर साईकिल मे सवार तीन लडके आये और वादीनी के हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गये।  वादीनी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात मोटर साईकल  सवार व्यक्तियों के विरुद्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मोबाईल लूट की घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तत्काल  एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे ससीटीवी कैमरौ को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को लगाय गया।  गुरुवार की प्रात: मे ही गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना करने वाले अभियुक्त शाहिब...

पांच ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  देहरादून में उत्तर प्रदेश के बरेली से अवैध स्मैक चरस गांजा की सप्लाई बदस्तूर जारी है। जबकि पुलिस आए दिन छापे मारकर तस्करों को भी पकड़ती है, लेकिन फिर भी तस्करों में कोई खौफ नहीं है। और आए दिन तस्करी होती रहती है। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए समय - समय पर पुलिस  अभियान चलाती रहती हैं।कल बुधवार को थाना प्रभारी बसंत विहार ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में भेजा।   इसी क्रम में चौकी प्रभारी इंदिरा नगर और एडीटीएफ टीम के कर्मचारी थाना बसंत विहार ने बुधवार को आइटीबीपी रोड मलिक चौक  से शास्त्री नगर खाले को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त सूरज साहनी उम्र 26 वर्ष पुत्र  मिताई मुखिया मूल निवासीग्राम तमोरिया थाना झंझारपुर जिला मधुबनी बिहार हाल पता शास्त्री नगर खाला नियर पीर की माड़ी को 5.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।      ...