Posts

Showing posts from July 4, 2020

तीन लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,एम्स में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव एक पेशेंट स्थानीय हैं। जबकि दो अन्य उत्तरप्रदेश व दिल्ली निवासी हैं।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि आवास ​विकास कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी एक 28 वर्षीया महिला जो कि पिछले सात दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत के साथ बीती 2 जुलाई को एम्स की इमरजेंसी में जांच के लिए आई थी। महिला कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से ऋषिकेश आई थी। चिकित्सकों ने उनका कोविड सेंपल लिया था व उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उसे एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।दूसरा मामला दिल्ली का है। हरिनगर नई दिल्ली निवासी एक 69 वर्षीय व्यक्ति बीती 28 जून को एम्स इमरजेंसी में आए थे।जिन्हें पिछले पांच दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत थी। अस्थमा से ग्रसित इस पेशेंट का कोविड सेंपल लेने के बाद उसे एम्स ...

एम्स में संक्रमित मरीजों के लिए कोविड वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में कोविड19 संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही वार्ड में आईसीयू से जुड़ी सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। कोविड वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अब एक की जगह दो आईसीयू की व्यवस्था की गई हैं, जिनमें 30 वेंटिलेटर उपलब्ध रहेंगे।एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोविड वार्ड में वर्तमान में 30 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैंं।जिनका विशेषज्ञ चिकित्सकीय दल की निगरानी में उपचार चल रहा है। चूंकि राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। लिहाजा एम्स अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित इलाज की तैयारियों के मद्देनजर कोविड वार्ड में जरुरी सुविधाओं में इजाफा किया है।संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स अस्पताल में संचालित कोविड वार्ड में पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई थी। राज्य में संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते वार्ड ...