Posts

Showing posts from February 8, 2023

विष्णुप्रयाग में रास्ता भटक कर नदी के दूसरी ओर पहुँचा दम्पति

Image
 चमोली –थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि विष्णुप्रयाग में नदी के दूसरी ओर एक महिला व पुरुष फंसे हुए है जो मदद के लिए पुकार रहे है। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर  एस डी आर एफ टीम द्वारा स्थिति का जायजा लेने के उपरांत नदी पर रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए रोप को बांधा गया, जिसके उपरांत दोनों को पूर्ण सुरक्षा के साथ सकुशल किनारे पर लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।   युवक अमित उम्र -26 और राखी उम्र - 25 ने बताया  कि वो दोनों पति-पत्नी है और दिल्ली के निवासी है जोकि यहां घूमने आए थे। घूमने के दौरान रास्ता भटकने के कारण वह दोनों नदी के दूसरे छोर पर चले गए। इन दोनों को सकुशल निकाल लिए  गया।   

बीडीओ भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Image
देहरादून – नेहरू कॉलोनी थाने पर रविंद्र सिंह राणा पुत्र बालम सिंह राणा ने एक अभियोग दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में मेरी पहचान नरेश पुत्र सुरेंद्र दत्त से हुई। उसने मुझे बताया गया कि कल्पना पाल पत्नी रविशंकर निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर जो अपनी एक जाॅब कंसलटेंसी एनजीओ चलाती है। उसकी अच्छी जान-पहचान है तथा वह आने वाली बीडीओ/बीपीडीओ की भर्ती में तुम्हें भर्ती करा सकती है। इसके लिये तुम्हें 15 लाख रू0 देने होंगे, जिसमें से 03 लाख रू0 एडवांस के तौर पर देने होंगे शेष रकम भर्ती होने के बाद देनी होगी। जिस पर मैं उनके बहकावे में आ गया और मेरे द्वारा नेहरू कालोनी क्षेत्र में कल्पना पाल को नरेश के माध्यम से 03 लाख रू0 एडवांस के तौर पर नगद दे दिये, किन्तु जब परीक्षा का परिणाम आया और मेरा चयन नहीं हुआ तो मेरे द्वारा पैसा वापस मांगने पर उन्होंने मेरी नौकरी किसी अन्य विभाग में लगाने का भरोसा दिलाया। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 55/23 धारा: 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में त

पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Image
देहरादून – पुलिस चौकी गोचर से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है जिसमें रेस्क्यू एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए  स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे जगदीश सिंह पुत्र  त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

उत्तराखंड बेरोजगार युवाओं का विरोध प्रदर्शन

Image
देहरादून – उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर विवाद नहीं थम रहा है दअरसल आज देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े तमाम बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया,बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य के युवाओं का आयोग से भरोसा भंग हो गया है। सरकार को चाहिए की भर्ती परीक्षा की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को कराया जाना चाहिए. बॉबी पंवार का कहना है कि नकल रोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सरकार जांच कराए वहीं उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।यूकेपीएससी के सभी अधिकारियों वा कर्मचारियों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, फिर होनी चाहिए कोई नई परीक्षा बेरोजगार युवाओं का कहना है सरकार कर रही है तानाशाही युवाओं का भविष्य कैसे होगा उज्ज्वल बेरोजगार संघ की मांग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए सीबीआई जांच नकल करने वाले और कराने वाले के नाम हो सार्वजनिक और सब पर हो दंड