Posts

Showing posts from August 28, 2023

जोशीमठ के सलूड़ में आल्टो कार खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

Image
 चमोली- सोमवार देर रात कोतवाली जोशीमठ ने एस डी आर एफ को सूचित किया की जोशीमठ से 02 किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर जोशीमठ से HC महेश ऐठानी रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर एक ऑल्टो कार (UK11B2096) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, इस कार में 05 लोग सवार थे।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया जबकि एक शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त 02 लोग सामान्य घायल थे जो स्वयं ही बाहर आ गए थे। घायलों में सोभन चौहान पुत्र पूरण सिंह चौहान 26 वर्ष,संदीप चौहान पुत्र धर्म सिंह चौहान30 वर्ष, सौरभ चौहान पुत्र भरत सिंह 20 वर्ष (सामान्य ), किशोर चौहान पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह चौहान 28 वर्ष (सामान्य घायल) ये सभी ग्राम- सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है।

नाबालिग लड़की को भगाकर दुराचार करने वाला हुआ गिरफ्तार

Image
गोपेश्वर – पीड़ित ने 22 अगस्त को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग भतीजी जिसकी उम्र 16 वर्ष है को 21अगस्त को गोपेश्वर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 26/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी के सुपुर्द की गई। मामला नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स नताशा सिंह ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जांच के दौरान संज्ञान में आया कि नाबालिग  को अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यू जनपद रुद्रप्रयाग बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार व सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को 27 अगस्त को श्रीनगर बस अड्डा पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366ए/376 भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट की  बढ़ोत्तरी की गयी।