भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुले श्रदालुओ के लिए
चमोली-पवित्र धाम भगवान बद्रीनाथ के कपाट प्रात: ब्रहम मूर्त में 4 बजकर 30 मिनट पर पूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रदालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये है , हजारों की सख्या मे श्रदालुओं ने पहुंच कर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर इस शुभ घड़ी का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त किया भगवान की मूर्ती के दर्शन करते हुये श्रदालुओं की आखों मे श्रदा के आसू छलक उठे ।