Posts

Showing posts from July 14, 2017

बिना अपना नंबर बताए मोबाइल कर सकते हैं रिचार्ज का वोडाफोन सखी

Image
oksMkQksu l[kh*  lsok iwjs ;wih osLV vkSj mRrjk[k.M esa miyC/k gksxhA ;g vkWQj 52 # ds fdQ+k;rh ewY; ls miyC/k gS] rkfd lHkh lkekftd&vkfFkZd oxksaZ dh efgyk,a bldk ykHk mBk ldsaA oksMkQksu izkbosV jhpktZ fodYi dk ykHk mBkus ds fy, miHkksDrk dks Vksy Ýh ,l,e,l&  'Private'  VkbZi dj bls 12604 ij Hkstuk gksxk] ftlds ckn miHkksDrk dks ,d  OTP  dksM feysxk] miHkksDrk bl  OTP  dksM dh enn ls fcuk viuk eksckby uEcj crk, izkbosV jhpktZ djk ldrs gSaA  OTP  dk bLrseky 24 ?k.Vs dh vof/k esa jhpktZ ds fy, fd;k tk ldrk gSA ,ejtsUlh dkWfyax Qhpj ds }kjk miHkksDrk vius eksckby Qksu esa t+hjks cSysUl gksus ij Hkh 10 feuV dk VkWd&VkbZe ik ldrs gSaA blds vykok igys 90 fnuksa ds fy, eq¶r gsYFk fVIl bldk ,d cksul Qhpj gSA miHkksDrk dks viuh LFkkuh; Hkk’kk esa  IVR   ls ,d oSyde dkWy feysxk] ftlesa mUgsa izksMDV ds QhplZ vkSj dLVej liksVZ ds ckjs esa iwjh tkudkjh nh tk,xh oksMkQksu l[kh  ij vius fopkj vfHkO;Dr djrs gq,  js[kk vk;kZ] efgyk dY;k.k ,oa cky fodkl ea=h] mRrjk[k.M us 

प्रकाश पन्त ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से की मुलाकात

Image
देहरादून। प्रदेश के वित्त  संसदीय कार्य  पेयजल व आबकारी मंत्री  प्रकाश पन्त ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । केंद्रीय   वित्त मंत्री ने जीएसटी पंजीकरण हेतु न्यूनतम वार्षिक टर्न ओवर 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने का प्रस्ताव जीएसटी परिषद में रखने की सहमति दी।मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात आज सुबह दिल्ली रवाना हो रहे  जेटली से पन्त ने जौलीग्राट एअरपोर्ट पर भेंट की। भेंट के दौरान  पन्त ने केंद्रीय वित्त मंत्री से जीएसटी में प्रदेश के व्यापारियों के पंजीकरण के लिए वार्षिक टर्न ओवर न्यूनतम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मांग की। इस पर  जेटली ने इस प्रस्ताव को जीएसटी परिषद में रखने की सहमति दी।  केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की भी सराहना की पन्त ने केंद्रीय मंत्री को अवस्थापना सुविधाओं में वृद्वि के संबंध में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया। राज्य में हवाई सेव

पब्लिक स्कूलो के खिलाफ होगा आन्दोलन-एस.एफ.आई.

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.एफ.आई.) और सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चो को निजी स्कूल प्रवेश देने में आना कानी कर रहे है इन स्कूलो के मेनेजमेंट व प्रधानाचार्यो का व्यवहार भी ठीक नही है उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा व आन्दोलन की चेतावनी दी |इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लेखराज ने जसवंत माडर्न स्कूल की प्राचार्य से इस संदर्भ में मुलाकात कि तो उनका व्यवाहर ठीक नही था उन्होंने जब नगर शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और प्रवेश देने से मना किया जब कारण पूछा तो उन्होंने कहा की उनकी पहले का शुल्क बकाया है जब तक बकाया का भुगतान नही हो जाता तब तक वे प्रवेश नही देंगी |     इस अवसर पर एस.एफ.आई के प्रन्तीय महामंत्री ने नगर शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलो के खिलाफ कारवाही करने की मांग की उन्होंने कहा कि सत्र आगे बढ़ गया है बच्चो की पढाई का नुकसान हो रहा है इस की समस्त जिमेदारी शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन की है | यदि सोमवार तक प्रवेश नही किये गये तो वे सीधे सम्बन्धित स्कूलो व शिक्षा

प्रकाश पंत को नशे की लत ने पहुंचाया जेल

Image
देहरादून-जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर  नरेश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में SI सुनील नेगीआरक्षी चमन कुमार, जगजोत , दिनेश नेगी ने संदिग्ध व्यक्तियों एवम वाहनों आदि की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप चार अभियुक्तों प्रकाश पंत पुत्री गंगा दत्त पंत निवासी ग्राम बालावाला रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष ।मूल निवासी ग्राम भकिया सैण रानीखेत हाल कर्मचारी Idea मोबाइल गढ़ी कैंट रोड देहरादून , रिकी पुत्र वेद पाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी ब्राह्मना थाना विष्ना जम्मू कश्मीर हाल छात्र बाबा फरीद इंस्टिट्यूट हाल निवास हॉस्पिटल फ्लैट्स सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून   बृजेश सिंह बोरा पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम सिल्ली थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 21 वर्ष हाल छात्र सुभारती इंस्टिट्यूट प्रेमनगर देहरादून हाल निवास फ्लैट्स सुधोवाला , नीरज पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम सिटोली थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष हाल छात्र डॉल्फिन इंस्टिट्यूट हाल निवास फ्लैट्स सुद्धोवाला से अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) कीमत करीब ₹ 1 लाख

तीन दिवसीय बैंकिंग उत्पाद प्रशिक्षण शिविर में किसानों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया

Image
देहरादून। उत्तराखंड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कंपनी (उपासक) ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में  सीमांत तहसील त्यूनी में आयोजित आजीविका संघो का तीन दिवसीय बैंकिंग उत्पाद प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के आयोजन में ओबीसीआर सेटी के प्रशिक्षकों ने किसानों की शंकाओं का समाधान किया। त्यूनी में आजीविका संघो के तीन दिवसीय बैंकिंग उत्पाद प्रशिक्षण में क्षेत्र के किसानों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।  प्रशिक्षण में ओबीसीआर सेती के प्रशिक्षक हरीश उपाध्याय और उपासक ग्राम विकास के अजय तिवारी ने किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्रशिक्षण के दौरान किसानों के लिए लाभकारी बैंकों की विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं सहित कृषि उत्पादों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मंडल आजीविका बहुउदे्शीय  स्वायत्त सहकारिता कथियान त्यूनी, खत देवधार स्वायत्त सहकारिता एवं खत बावर के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, त्यूनी शाखा के मैनेजर सूरत सिंह चैहान ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर राजेन्द्र चैहान, मातवर सिंह,

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए तैयार किया रैप वीडियो

Image
देहरादून के अभिषेक भट्ट ने अपनी बीबीए की पढ़ाई छोड़कर गीत संगीत में कुछ कर गुजरने की चाहत में अभिषेक भट्ट का रैप "देश को करता गंदा क्यों,इंसान बना है अंधा क्यों। पावर की आड़ मे चल रहा गलत धंधा क्यों" यू-ट्यूब पर वाइरल होने लगा है | अभिषेक भट्ट ने यह गीत बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए स्पेशल तैयार किया था।  अभिषेक को यह आशा थी की उनके प्रिय अभिनेता इस रैप वीडियो को देखेंगे किन्तु उन्होंने वीडियो को देखा ही बल्कि ट्वीटर और फ़ेसबुक पे अभिषेक को सल्यूट भी किया| अक्षय ने अभिषेक की सरहाना करते हुए लिखा "हर घर मे होगा शौचालय, वो दिन सबसे अच्छा होगा ही लेकिन फिलहाल यह वीडियो देखकर आज का दिन सबसे अच्छा हो गया| मिस्टर अभिषेक मैं तुम्हे सलाम करता हूँ|" अक्षय ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर अभिषेक के इस गाने को भी लिखा है| बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टोइलेट - एक प्रेम कथा जिसका विषय नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से मिलता जुलता है काफी चर्चे मे है | इस फिल्म मे अक्षय कुमार देश को साफ सफाई का संदेश देते हुए दिखेंगे | इसी से प्रेरणा लेते हुए देहरादून निवासी अभ