Posts

Showing posts from August 28, 2017

मैड ने नेशविला रोड पर चलाया सफाई और जागरूकता अभियान।

Image
देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने नेशविला रोड पर स्वछता और जागरूकता अभियान चलाया।मास्क, कट्टों और बाकी सामान के साथ सफाई करने के लिए करीब 30- 40 स्वयंसेवक ने नेशविला रोड पर गए और अपना सफाई अभियान शुरू किया। करीब 2 घंटों तक मैड सदस्यों ने मिलकर कचरे के ढेर को साफ़ किया और सारे कूड़े को कचरे के डब्बे में डाला। उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को शहर में स्वछता की स्थिति सुधरने की आवश्यकता के बारे में और अधिक जागरूक बनाने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया।मैड सदस्या श्रेया ने कहाकि नगर निगम के प्रयास बहुत सारे क्षेत्रों में विफल हुए हैं लेकिन कुछ पहलूओं में शहर के नागरिक भी विफल हुए हैं। उन्हें भी अपने घरों से निकल कर शहर के हालात सुधारने में सहायता करनी चाहिए। मैड सदस्य विजय प्रताप ने कहा, "जो देहरादून अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, उसमे प्रवेश करते ही जब कूड़े के ढेर देखते हैं तब बहुत बुरा लगता है। इसी वजह से ऐसे सफाई अभियानों में भाग लेना और दुसरे लोगों को इस बारे में जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।" मैड देहरादून के 15-23 वर्ष

सर्वश्रेष्ठ बछड़ों से वीर्य उत्पादन कर बद्री गायों में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा

Image
देहरादून  पशुपालन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसके परिपेक्ष्य में  मंत्री, पशुपालन, उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्या, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये जाने वाले 10 मोबाईल भ्रूण प्रत्यारोपण केन्द्रों का शुभारम्भ पशुधन निदेशालय, पशुधन भवन मोथोरावाला में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक केन्द्र हेतु भ्रूण प्रत्यारोपण किट एवं एक-एक मोटर साईकिल दी गयी, जिसका शुभारम्भ  मंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इसके पश्चात मन्त्री  द्वारा यूएलडीबी द्वारा विकसित कृत्रिम गर्भाधान एप तथा पशुपालन विभाग का हेल्प लाईन नम्बर -0135 2532854  का कार्यक्रम मे शुभारम्भ किया गया । इसके साथ ही  मंत्री  द्वारा उत्तराखण्ड लाइवस्टाॅक डेवलपमेन्ट बोर्ड की समीक्षा करते उन्होने कहा कि भ्रूण प्रत्यारोपण केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च नस्ल की रेड सिन्धी गायों की संतति उत्पन्न करायी जायेगी, जिससे कि देशी नस्लों की गायों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकें एवं किसानों, पशुपालकों की दुग्ध उत्पादक के माध्यम से आय दुगनी की जा सकें। कृत्रिम गर्भाधान एप के

नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि पर कब्जा किये हुए कब्जाधारकों के पुनर्वासन एवं विस्थापन के सम्बन्ध में बैठक

Image
देहरादून - प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने  वन मुख्यालय के मंथन सभागार में वन विभाग, नेशनल कार्बेट पार्क, जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पौडी जनपद के कालागढ में नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि पर कब्जा किये हुए कब्जाधारकों के पुनर्वासन एवं विस्थापन के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।  रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कालागढ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि से कब्जाधारकों को हटाये जाने सम्बन्धी आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड पुनर्वास नीति- 2007 के तहत वहां के कब्जाधारकों के पुनवार्सन का निर्णय लिया था।  उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कालागढ कार्बेट नेशनल पार्क के कब्जाधारकों में से जिन कब्जाधारकों ने उत्तराखण्ड पुनर्वास नीति- 2007 के तहत एफिडेविट दे दिया है  उनके पुनर्वास की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाय। उन्होंने कहा कि जिन कब्जाधारकों द्वारा एफिडेविड उपलब्ध करा दिये गये हैं उनकी सूची राजस्व विभाग को भी उपलब्ध करा दी जाय ताकि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की ज

किताबों से हमें ज्ञान. अच्छे विचार व अच्छी आदतें . चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व का विकास होता है- राज्यपाल

Image
 राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि अच्छी किताबें, चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। ज्ञान व सूचना के अंतर को समझना आवश्यक है। इंटरनेट व सोशल मीडिया से केवल सूचना मिलती है जबकि किताबों से ज्ञान मिलता है। राज्यपाल, देहरादून के परेड़ ग्राउन्ड में आयोजित पुस्तक मेले के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए इसके अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में अनुवाद पर विशेष ध्यान देना होगा। राज्यपाल ने कहा कि आईटी व इंटरनेट के दौर में हर तरफ से तमाम तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। परंतु बहुत सी सूचनाएं प्रामणिक नहीं होती है। इस तरह की भ्रामक सूचनाओं से बचना हमारे लिए बड़ी चुनौति है। किताबें इसमें हमारे लिए सहायक हो सकती हैं। राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान किताबों से ही मिलता है। किताबें न केवल हमें ज्ञान प्रदान करती हैं बल्कि इनसे अच्छे विचार व अच्छी आदतें बनती हैं। जिससे चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास होता है। राज्यपाल ने कहा कि इंटरनेट के युग में बच्चों को भ्रमक जानकारियों से बचाते हुए अच्छी किताबों से जोड़ने का

पूर्व की भांति चलेगे सभी रूटो पर ई रिक्शा

Image
देहरादून,  परिवहन संभागीय विभाग देहरादून द्वारा ई रिक्शा के संचालन के  आदेश के विरोध में आज ई रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष  अनुज जैन, ई -रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष मारूफ राव एंव  नवीन तेश्वर प्रधान बंजरगी ई रिक्शा यूनियन हरिद्वार के नेतृत्व में देहरादून, हरिद्वार एंव रूड़की के सभी डीलरों तथा चालको ने  संभागीय परिवहन अधिकारी माननीय श्री सुधांशु गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 25 अगस्त को जारी आदेश के निरस्त करने की मांग करते हुए अपना पक्ष रखा। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा गरीब एंव बेरोजगारो के लिए स्व रोजगार योजना के तहत चलाया गया एक अभियान है।  इसके तहत केन्द्र द्वारा कोई भी रूट  व परमिट की बाध्यता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिनों में आटीओ विभाग द्वारा ई रिक्शा के पंजीकरण पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी तत्पश्चात 25 अगस्त को उनके द्वारा रूट निर्धारित करते हुए वाहनों के पंजीकरण के सबंध में आदेश पारित किए गए थे। इन आदेशो के तहत ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किए गए, जो ई रिक्शा चालको पर पूरी तरह से असर डाल रहे थे। जिसे देखते हुए ई