Posts

Showing posts from March 29, 2022

हेलमेट मैन राघवेन्द्र ने दून में हेलमेट के प्रति जागरूकता रैली निकाली

Image
  देहरादून – हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार ने रेडियो एफ.एम. से आमजन को हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट पहनकर वाहन संचालित करने की विशेष अपील की गयी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय परिसर में दोपहर समय 01.30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट मैन का स्वागत किया गया। साथ ही यातायात पुलिस देहरादून को हिमालय वैलनेश कम्पनी क्लेमनटाउन ने 100 हेलमेट देने के लिए मैनेजर जी.बी.पन्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोमेन्टो प्रदान कर उनका धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम के दौरान हेलमेट मैन द्वारा बताया कि वर्ष 2014 में उनके दोस्त की सड़क हादसे में हुई मौत ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने यह प्रण लिया कि वह सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से होने वाली मृत्यु को अपने अधिकतम प्रयासों से समाप्त करेंगे। इसी मिशन के उद्देश्य से राघवेन्द्र कुमार सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करने का कार्य शूरु किया जो कि मिशन मोड पर अब तक जारी है। इस आदर्श उद्देश्य के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया।   स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त यात

पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी से एक अज्ञात शव

Image
 ऋषिकेश-  एसडीआरएफ टीम को  थाना लक्ष्मणझूला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला  से निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम, तत्काल पशुलोक बैराज पहुंची। बैराज में शव  चैनल गेट पर फंसा हुआ था। टीम के कुशल रेस्क्यूरर कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया , टीम  द्वारा काफी मशक्त के बाद शव को बाहर निकला और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 10 से 15 दिन पुराना  है। उम्र लगभग 35 साल प्रतीत हो रही है।अज्ञात शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया है।