Posts

Showing posts from May 27, 2021

श्री बदरीनाथ धाम में देवऋषि श्री नारद जयंती

Image
बदरीनाथ धाम – श्री बदरीश पंचायत  में प्रतिष्ठित देवऋषि नारद जी की जयंती  आज कृष्ण पक्ष द्वितीया पर देवस्थानम बोर्ड एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा देवर्षि नारद जी का स्मरण एवं  पूजा की गयी।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी बचाव मानको का पालन करते हुए‌ हुए अलकनंदा के निकट नारद कुंड में देवर्षि नारद की सूक्ष्म पूजा अर्चना हुई।  इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल , वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, कमेटी सहायक संजय भट्ट दफेदार कृपाल सनवाल, ज्योतिष डिमरी अंकित डिमरी,सुमन डिमरी, गिरीश डिमरी आदि मौजूद रहे। रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी ने  सभी को नारद जयंती की  शुभकामनायें दी। 

रैबार डेस्क से मिलेगी मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी

Image
ऋषिकेश – आईडीपीएल में डीआरडीओ व एम्स  द्वारा तैयार किए गए राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए यहां ’रैबार डेस्क’ स्थापित की गई है। ’रैबार’ शब्द गढ़वाली भाषा से लिया गया है। जिसका अर्थ संदेश देना होता है। यह डेस्क इस सेंटर के प्रवेशद्वार में स्थापित की गई है।    प्रभारी डा. मधुर उनियाल ने इस बाबत बताया कि रैबार डेस्क में मौजूद तीमारदार को अस्पताल के चिकित्सक लैंडलाइन टेलीफोन के माध्यम से संबंधित मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। शुरुआत में इस सुविधा का समय सांय 6 से 8 बजे तक रखा गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर इस समयावधि को और बढ़ाया जा सकता है। राइफलमैन जसवंत सिह रावत कोविड केयर सेंटर में मध्यम लक्षण वाले कोविड मरीज ही भर्ती किए जाएंगे। भर्ती की सभी प्रक्रियाएं अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से संचालित होंगी। कोविड केयर सेंटर में मरीजों के एडमिशन का चार्ज निःशुल्क रखा गया है।अस्पताल में प्रत्येक दिवस पर 24 घंटे इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। खास बात यह है कि यहां अलग से एडमिशन काउंटर नहीं बनाया गया है।