श्री बदरीनाथ धाम में देवऋषि श्री नारद जयंती
बदरीनाथ धाम – श्री बदरीश पंचायत में प्रतिष्ठित देवऋषि नारद जी की जयंती आज कृष्ण पक्ष द्वितीया पर देवस्थानम बोर्ड एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा देवर्षि नारद जी का स्मरण एवं पूजा की गयी।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी बचाव मानको का पालन करते हुए हुए अलकनंदा के निकट नारद कुंड में देवर्षि नारद की सूक्ष्म पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल , वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, कमेटी सहायक संजय भट्ट दफेदार कृपाल सनवाल, ज्योतिष डिमरी अंकित डिमरी,सुमन डिमरी, गिरीश डिमरी आदि मौजूद रहे। रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी ने सभी को नारद जयंती की शुभकामनायें दी।