Posts

Showing posts from May 16, 2018

टिहरी झील में हुई कैबिनेट की बैठक

Image
टिहरी-पहली बार टिहरी झील में आयोजित ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता  मदन कौशिक ने बताया कि सरकार ने एमएसएमई पॉलिसी में संशोधन करते हुए अब पर्यटन से जुड़ी बहुत सी गतिविधियों को उद्योग का दर्जा दे दिया है। उन्होंने बताया कि अब कायाकल्प रिजॉर्ट, आयुर्वेद, योगा, पंचकर्मा, बंजी जंपिंग, जॉय राइडिंग, सर्फिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग जैसे उद्यम एमएसएमई नीति के अंतर्गत आएंगे और उद्यमियों को नीति के अंतर्गत अनुमन्य तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इसी प्रकार सरकार ने मेगा इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट नीति के अंतर्गत आयुष और वेलनेस सेक्टर को लाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के उपरांत होटल, रिजॉर्ट, क्या किंग, सी प्लेन उद्योग आयुर्वेद, योगा जैसी 22 गतिविधियाँ सेक्टर मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न लाभों के लिए अनुमन्य होंगे। माइक्रो सेक्टर में रोजगार सृजन करने के लिए सरकार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नीति में 11 नई गतिविधियों को शामिल किया है। इन गतिविधियों में क्याकिंग, टेरेंनबाइकिंग, कैरावैन, ऐंग्लिंग, स्टार गेसिंग, बर्ड वाचिंग जैसे कार्यों के लिए उपकरणों के क्रय...

हादसे में कार सवार दंपति और पुत्र की मौत

Image
पौड़ी-श्रीनगर से एकेश्वर आ रही एक कार मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर पिपलपानी के पास अनियंत्रित दुर्घटना ग्रस्त हो गई, हादसे में कार में सवार दंपति और उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कर शवों का पंचनामा भर पोस्टर्माटम  करवाया, जानकारी के अनुसार आज सुबह  श्रीनगर निवासी आर्मी के पूर्व कैप्टन  एकेश्वए ब्लॉक के ग्राम छामा अपने मूल ग्राम आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार मेरठ, पौड़ी राजमार्ग पर पिपलपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे मे कर मे सवार कैप्टन महताप सिंह, उनकी पत्नी, व 23 वर्षीय पुत्र  नवीन की मौत हो गई,  दुर्घटना सुबह 8,30 बज़े हुई, हादसे की सूचना पर उनके पैत्रिक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है,

भारतीय संस्कृति प्रेम, विश्वास, शान्ति और साहस का प्रतीक -स्वामी

Image
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन गंगा तट पर आयोजित वेद वैभवम् एवं महारूद्र पारायण अनुष्ठान का समापन हुआ। दक्षिण भारत से आये  शर्मा शास्त्रीगल , वेद विद्वान और उनके अनुयायियों ने पांच दिनों तक गंगा स्नान, सत्संग, पूज्य संतों का दर्शन और वेद परिचर्चा का लाभ लिया। परमार्थ गंगा तट पर आयोजित वेद वैभवम् एवं महारूद्र पारायण के समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने दक्षिण भारत से आये वेद विद्वानों का रूद्राक्ष की माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा माता पृथ्वी की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने ’’वेदो की महत्ता बताते हुये कहा कि वेदों से ही हमें जीने के स्वर मिले तथा वेदों ने ही हमें जिन्दगी को जानने का पाठ सिखाया है। मानव सभ्यता और संस्कृति को हमने वेदों से ही जाना है। आज वेदों का उद्घोष माँ गंगा के तट से हो रहा है यह बहुत ऐतिहासिक क्षण है। साथ ही स्वामी जी ने कहा कि अपने-अपने आराध्य की देव भक्ति करे, परन्तु देश भक्ति सर्वोपरि हो। उन्होने सभी युवाओं से आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति प्रेम, विश्वास, शान्ति और ...

मुख्यमंत्री ने टिहरी झील का किया निरीक्षण

Image
नई-टिहरी-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  टिहरी की कोटी कालोनी में पहुँच कर टिहरी लेक फेस्टिवल की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग में प्रतिभाग करने टिहरी पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी लेक फेस्टिवल का राष्ट्रीय स्तर के साथ ही विदेशी पर्यटकों के मध्य भी प्रचार किया जाय। टिहरी को इंटरनेशनल स्तर का टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है। बाहर से सैलानियों को आकर्षित किया जाय। उनके अनुभवों को रेकर्ड करने तथा उनके फीड्बैक की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि आज के प्रयास आने वाले कल को ध्यान में रखते हुए नियोजित किया जाय। मुख्यमंत्री ने बोट के द्वारा टिहरी झील में लगभग 30 मिनट निरीक्षण किया। उन्होंने झील और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन विभाग की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजनाओं में रखने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीएम टिहरी  सोनिका ने लेक फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया। यह फेस्टिवल 25 से 27 मई तक आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साहसिक ...