Posts

Showing posts from November 12, 2019

मुख्यमंत्री ने गुरूदारे में मत्था टेका

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढ़त बाजार द्वारा आयोजित श्री गुरूनानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव (प्रकाशपर्व) कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने गुरूदारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सिख समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी के 550वां जन्मोत्सव पर हम सबको प्रतिभाग करने का अवसर मिला यह उनके लिये सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरूनानक जी के अनुयायी देश-विदेश में फैले हुए हैं। उनके उपदेशों एवं शिक्षाओं ने समाज की बुराईयों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षाएं सदैव ही प्रासंगिक बनी रहेंगी। ऐसे महान पुरूष को हम नमन् करते है। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, अजीत सोनी एवं सूर्यकांत धस्माना भी उपस्थित थे।