Posts

Showing posts from November 6, 2023

एक व्यक्ति ने बनाया बिल्ली को अपनी हवस का शिकार ?

Image
देहरादून –  इंसान की हवस का कोई अंत नहीं है, अक्सर इंसान मदहोशी में कुकर्म कर जाता है। और वही अपने कामुकता के आगे नतमस्तक होकर बच्ची, बाला व वृद्धा को अपनी हवस का शिकार बना लेता है,वही देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कैंट कोतवाली में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ पशु क्रूरता का मामला दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया कि जब वह किसी काम से बाहर गई हुई थी, तब उनके यहां रह रहे एक किराएदार ने उसकी पालतू बिल्ली के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर तहक़ीकात चालू कर दी है। कैंट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि मामले को दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।  पूरा मामला देहरादून के कैंट क्षेत्र के डाकरा इलाके का है जहां पर एक मकान में चार किराएदार रहते थे। दिन के वक्त चार में से तीन किराएदार अपने काम को गए हुए थे। मकान मालिक में किसी काम से बाहर जाने वाली थी जिस वजह से उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली को आरोपी किराएदार पवन कुमार के कहने पर उसके कमरे में छोड़ दिया। जब वह वापस आई तो उन्होंने किराए...

दिन दहाड़े हुई चोरी में एक शातिर चोर को पकड़ा

Image
 देहरादून –पीडित बसंत कुमार पुत्र सेतपाल निवासी ग्राम जस्सोवाला ने थाना सहसपुर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में रखी आलमारी से लगभग 07 लाख रू0 कीमत के जेवरात चोरी कर लिए है। घटना के संबध में थाना सहसपुर पर तत्काल मु०अ०सं० 292/2023 धारा 380 IPC पंजीकृत किया गया।  घटना के खुलासे को गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी।  पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप 05 नवंबर 23 को पुलिस ने चोरी को खुलासा करते हुए एक अभियुक्त  22 वर्षीय मो0 इजहार को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।  उसके द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेजा था, जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त ने 28 अक्टूबर 23 को जस्सोवाला क्षेत्र में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज वह चोरी की घटना में...