एक व्यक्ति ने बनाया बिल्ली को अपनी हवस का शिकार ?
देहरादून – इंसान की हवस का कोई अंत नहीं है, अक्सर इंसान मदहोशी में कुकर्म कर जाता है। और वही अपने कामुकता के आगे नतमस्तक होकर बच्ची, बाला व वृद्धा को अपनी हवस का शिकार बना लेता है,वही देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कैंट कोतवाली में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ पशु क्रूरता का मामला दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया कि जब वह किसी काम से बाहर गई हुई थी, तब उनके यहां रह रहे एक किराएदार ने उसकी पालतू बिल्ली के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर तहक़ीकात चालू कर दी है। कैंट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि मामले को दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पूरा मामला देहरादून के कैंट क्षेत्र के डाकरा इलाके का है जहां पर एक मकान में चार किराएदार रहते थे। दिन के वक्त चार में से तीन किराएदार अपने काम को गए हुए थे। मकान मालिक में किसी काम से बाहर जाने वाली थी जिस वजह से उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली को आरोपी किराएदार पवन कुमार के कहने पर उसके कमरे में छोड़ दिया। जब वह वापस आई तो उन्होंने किराए...