युवती की हत्या कर शव को छुपाने वाले बाप बेटा को किया गिरफ्तार
देहरादून – राजपुर थाने में हलधर मुखर्जी निवासी क्वार्टर नम्बर 04-2 छोरा अस्पताल , बहला पुलिस स्टेशन अंडाल वर्थमन, पश्चिम बंगाल ने एक शिकायती प्रार्थना दिया गया, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि उसकी पुत्री निवेदिता मुखर्जी की हत्या अंकित चौधरी द्वारा की गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 136/21 धारा 302, 201 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान 26. जून 21 को अभियुक्त अंकित कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया व मृतका निवेदिता मुखर्जी का शव किमाड़ी के जंगलों से बरामद किया गया।अभियुक्त अंकित चौधरी के बयानों के आधार पर विवेचना में अनुज नारंग, चंद्रप्रकाश नारंग का भी घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। उक्त क्रम मे आज सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त अनुज नारंग पुत्र चंद्रप्रकाश नारंग निवासी नारंग स्वीट्स ऑपोजिट कलेक्ट्रेट थाना सदर बाजार दिल्ली रोड सहारनपुर उम्र 27 वर्ष, चंद्रप्रकाश नारंग पुत्र देशराज नारंग निवासी उपरोक्त उम्र 54 वर्ष को घटना में प्रयुक्त i20 कार नंबर up11AZ 0861के साथ गिरफ्तार क...