रामबाड़ा के पास पत्थर लगने से महिला मौत
रुद्रप्रयाग – श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या स्वदेशी पुरुष- 2657,स्वदेशी महिला- 1835,स्वदेशी बच्चे- 122,तो विदेशी पुरूष- 05 और विदेशी महिला- 03,दैनिक योग- 4622,सम्पूर्ण योग- 16121यात्रियो ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। वही एक महिला जिसका नाम प्रमिला उम्र 29 वर्ष जो कि पंजाब नगर कोटला से आई थी एवं श्री केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही थी की समय लगभग छः बजे के करीब रामबाड़ा एवम लिनचोली के बीच पहाड़ी से आये पत्थर के सर पर लगने से मौत हो गयी, एस डी आर एफ टीम द्वारा महिला के शव को सोनप्रयाग लाया जा रहा है। वही ये महिला अपने परिजनों से बिछुड़ गयी थी जिसे एस डी आर एफ ने परिवार से मिला दिया गया इन्हें, पोस्ट लिनचोली में दो श्रद्धालुओं को जो कि चोटिल , ओर चलने में असमर्थ थे को एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्कयू कर रामबाड़ा तक पहुचाया गया ।साथ ही एक बाबा जो घोड़े से गिर घायल हो गए थे को प्राथमिक उपचार लिनचोली में दिलाने के बाद कंडी के माध्यम से गौरीकुंड तक भेजा गया ।एक अन्य महिला श्रद्धालु जो खराब मौसम ...