कोरोना काल में बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना
देहरादून – मुख्यमंत्री जनता दर्शन हॉल में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, विभागीय सचिव हरीश चंद सेमवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान बाल निकेतन की बालिकाओं ने मंच पर मौजूद अतिथियों को हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की। मौके पर बालिका निकेतन की कुमारी स्मृति और कुमारी तारा को 12वी परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने पर सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना बहुत संवेदनशील है, इस योजना का तहत आने वाले बच्चे का दर्द कम हो सके। राज्य सरकार इनके अभिभावक बनकर आयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार करते हुए मंत्री आर्य ने कहा कि कोविड के अलावा अन्य बीमारी को भी इसमें शामिल किया गया। बताया कि धामी सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ प्रदेश के अंत तक बैठे बच्चे को मिलेगा। कहा कि पूरे देश मे उत्तराखंड ऐसा एकमात्र प्रदेश है जहाँ इस योजना का लाभ इन बच्चों को मिलेगा। बताया कि इन ब...