होम कोरनटाइन होने पर भी दुकान खोली हुआ मुकदमा
ऋषिकेश– प्रदेश में लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने व उनका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के आदेश है।आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं, जो लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। पुरानी चुंगी ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो कल जनपद मेरठ से ऋषिकेश आया था।अमित कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जय भगवान निवासी लोहिया, थाना दौराला, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 14 दिवस के लिए होम कोरनटाइमन किया गया था। आज लॉक डाउन एवं होम कोरनटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोलने पर गिरफ्तार किया गया हैं। तथा कोतवाली ऋषिकेश में उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 186/2020 पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।हाल पता- मकान मालिक गोपाल, मकान नंबर 102 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश हैं। ...