Posts

Showing posts from April 24, 2019

अपूर्वा ने रोहित की गला दबाकर हत्या करी

Image
नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के जेनेटिक पुत्र रोहित शेखर की  संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के केंद्र बिंदु में आई रोहित की पत्नी अपूर्वा । दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आखिर अपूर्वा ने सच उगल ही दिया । अपूर्वा के लगातार बदलते बयानों से पुलिस को उस पर पूरा शक गहरा गया था । रोहित शेखर की मौत के बाद जिस तरह के घटनाक्रम सामने आये उससे अपूर्वा को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में यह साफ हो गया कि हत्या वाली रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा हुआ था । झगड़े का एक कारण यह था कि उस रात रोहित अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और अपूर्वा ने यह देख लिया था । उधर अपूर्वा अपने मायके वालों के लिए अलग से मकान बनाने को लेकर भी रोहित से अनबन कर चुकी थी । बताते हैं कि अपूर्वा और रोहित के बीच इस मामले को लेकर हत्या वाली रात दोनों के बीच हाथापाई हुई थी और इस दौरान ही रोहित को गला दबाकर मार दिया । पुलिस ने अपूर्वा का रक्त नमूना  और घटनास्थल पर पाये गये रक्त के धब्बों का सैम्पल लिया है जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है । अपूर्...

भगवान बदरीनाथ की गाडू घड़ा यात्रा नरेन्द्र नगर से शुरू हुई

Image
नरेन्द्र नगर--श्री बदरीनाथ भगवान की गाडू घड़ा (अभिषेक तेल कलश) यात्रा  नरेन्द्रनगर  से शुरू हो गयी। राजदरबार में  मालाराज्य लक्ष्मी शाह,राजकुमारी शीरजा सहित  सुहागिन महिलाएं तिलों के तेल को पिरो रही हैं जिसे घड़े में  धार्मिक रस्मों के साथ समारोह पूर्वक  राजदरबार से  डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी  सदस्य  श्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी ने बताया है कि आज रात्रि विश्राम हेतु गाडू घड़ा  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला  ऋषिकेश पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि गाडू घड़ा यात्रा  डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत  द्वारा आयोजित होती  है ।यात्रा में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहयोग करती है। मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं मुख्य कार्याधिकारी  बी.डी.सिंह ने बताया कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल  गाडू घड़ा के दर्शन हेतु समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला पहुंचेगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाडू घ...