Posts

Showing posts from September 29, 2017

राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर लोगो ने किया विरोध विरोध के कारण बाबा रामदेव हुऐ वापस

राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर लोगो ने बाबा रामदेव का किया विरोध नारेबाजी कर कर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया एयरपोर्ट से ही हुए बाबा रामदेव वापस । लोगो ने लगाए ढोंगी बाबा हाय हाय के नारे, और बीजेपी का दलाल हाय हाय के  लगे नारे...  लोगो ने कहा कालाधन पर लोगो को गुमराह करने वाला रामदेव    बीजेपी   का दलाल है। हुआ बाबा का वीडियो वायरल ?

एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पाँच ट्रैकर्स को पनपतिया ग्लेशियर से किया रेस्क्यू

Image
  रुद्रप्रयाग--चार दिनों की अथक प्रयास के बाद मिले एसडीआरएफ की संयुक्त टीम को  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 13 ट्रैकर्स जो कि बद्रीनाथ से पैदल ट्रैकिंग करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा के अन्दर अवस्थित पनपतिया नामक ग्लेशियर में फंस गये हैं।तथा मदद मांग रहे हैं। उक्त सूचना के प्राप्त होते ही 19 सदस्यीय संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमे  एसडीआरएफ  जनपद पुलिस,आपदा प्रबंधन को शामिल किया गया।उक्त संयुक्त टीम मे से एक टीम 26  सितम्बर को  ही रात्रि मे पैदल मदमहेश्वर पहुंची तथा दूसरी टीम को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से मय संशाधनो के मदमहेश्वर घाटी मे छोडा गया। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एकजुट होकर 27-सितम्बर से रैस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त रेस्क्यू टीम द्वारा अथक प्रयास, मेहनत एवं सूझबूझ दिखाते हुए 5 फीट से अधिक अवस्थित वाले ग्लेशियर मे विषम परिस्थितियों एवं अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए  05  ट्रेकर व 7 पोर्टर समेत कुल 13  व्यक्ति को  29-सितम्बर को पनपतिया ग्लेशियर लगभग 5600 मीटर से सकुशल मदमहेश्वर...

राजनाथ सिंह ने कहा कि उऩ्हें अपने अहम को टालना चाहिए क्योंकि अहम दशमलव अंक के समान है

Image
मंसूरी -- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने युवा आईएएस प्रशिक्षुओं का आह्वान किया हैं कि वे प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें। वे मंसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 92वें स्थापना पाठ्यक्रम के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उऩ्होंने कहा कि आपको लोगों की सहायता के लिए कठिन कार्य करना है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को लोगों के साथ सहानुभूति से पेश आना चाहिए, जो उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें मानवता और देश के सामान्य नागरिकों की सेवा का सुअवसर दिया हैं आपको लोगों की समस्याओं को टालना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आपका दृष्टिकोण व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए, बल्कि हमेशा प्रणाली आधारित होना चाहिए।युवा आईएएस अधिकारियों को सतर्क करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उऩ्हें अपने अहम को टालना चाहिए क्योंकि अहम दशमलव अंक के समान है, जिसे यदि अंक से पूर्व लगा दिया जाए तो अंक का मूल्य घट जाता है।‘ उन्होंने युवा अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘आपको ...

विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिखाई सत्ता की हनक, खाकी को किया बेबस

Image
रूद्रपुर -- न भय न भ्रष्टाचार की राह पर चलने का दावा करने वाली सूबे की भाजपा सरकार में गजब का आलम है। आईएएस अधिकारी खौंफजदा जबकि पार्टी के विधायक थाना कोतवाली में ही दबंगई दिखा रहे हैं। उन्हें न खाकी की परवाह है न कानून की आबरू की। उन्हे सिर्फ अपनी हनक और रसूख का ही ख्याल रहता है। रत्ती भर भी ऊंच नीच हो जाए तो सत्ता के घोड़े पर सवार विधायक साहब बिदक जाते  हैं। रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठकुराल जिन्होने सत्ता के घोडे को अपनी हनक से बेलगाम बना दिया है। ठकुराल ने अपनी हरकतों से न केवल सूबे की सरकार पर उंगली उठाने का मौका दिया बल्कि उस खाकी को भी शर्मिंदा कर दिया जिस पर कानून की रखवाली का जिम्मा था। खबर है कि खाकी हाथ जोड़ती रह गई लेकिन विधायक साहब के गुस्से का पारा नीचे नहीं उतरा। ठकुराल  ने उस शख्स को रुद्रपुर कोतवाली में ही पुलिस के सामने बुरी तरह धुन दिया जिसने उन्हें बीते दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।सूत्रों की माने तो बीती शाम जैसी ही रुद्रपुर विेधायक राजकुमार ठुकराल को जैसे ही पता चला कि पुलिस उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मेरठ से रुद्...

महिलाओं में 40 साल की उम्र के बाद स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की ज्यादा आशंका- डाॅ0 सुमिता प्रभाकर

Image
दे हरादून, - कैंन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की डाॅ0 सुमिता प्रभाकर ने अपनी पत्रकार वार्ता में बताया कि महिलाओं में 40 साल की उम्र के बाद स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की ज्यादा आशंका स्तन कैंसर के बचाव के लिए 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोेजन करेगा। शिविर का 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में समापन होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में फाउंडेशन की तरफ से 5 अक्टूबर को निशुल्क शिविर लगाया जायेगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।शिविर में उक्त जाॅच कराने वाले पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए  30 सितम्बर से क्लब कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू होगें। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही किसी सदस्य के परिजन की जाॅच चिकित्सकों की टीम करेगी। पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए 5 अक्टूबर को क्लब सभागार में निशुल्क हड्डियों एवं हीमोग्लोबिन की भी होगी निशुल्क जाॅच इसके अलावा 1 अक्टूबर मेहर हाॅस्पिटल, वैश नर्सिग होम, 3 अक्टूबर को एनआईवीएच राजपुर रोड़, 4 अक्टूबर सीएमआई  हाॅस्पिटल व 6 अक्टूबर कैंटोमेंनट हाॅस्पिटल गढ़ी कैंट में शिविर आयोजित किये जायेगें।  के सहयोग से प्रेस क्लब सदस्यों व पत्रकारों...

एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत ..मुम्बई

Image
  मुंबई _ एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई है. आज एलफिंस्टन ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने की अफवाह के चलते इस ब्रिज पर भगदड़ मच गई. हालांकि ये अफवाह गलत थी. मुख्य तौर पर बारिश और अत्याधिक भीड़ की वजह से इस पुल पर आज ये हादसा हुआ. मुंबई की लोकल ट्रेनों को यात्रियों के लिए लाइफलाइन कहा जाता है और इसमें इन रेलवे ब्रिज, फुटओवर ब्रिज का भी बड़ा हिस्सा है.