दे हरादून, - कैंन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की डाॅ0 सुमिता प्रभाकर ने अपनी पत्रकार वार्ता में बताया कि महिलाओं में 40 साल की उम्र के बाद स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की ज्यादा आशंका स्तन कैंसर के बचाव के लिए 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोेजन करेगा। शिविर का 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में समापन होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में फाउंडेशन की तरफ से 5 अक्टूबर को निशुल्क शिविर लगाया जायेगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।शिविर में उक्त जाॅच कराने वाले पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए 30 सितम्बर से क्लब कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू होगें। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही किसी सदस्य के परिजन की जाॅच चिकित्सकों की टीम करेगी। पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए 5 अक्टूबर को क्लब सभागार में निशुल्क हड्डियों एवं हीमोग्लोबिन की भी होगी निशुल्क जाॅच इसके अलावा 1 अक्टूबर मेहर हाॅस्पिटल, वैश नर्सिग होम, 3 अक्टूबर को एनआईवीएच राजपुर रोड़, 4 अक्टूबर सीएमआई हाॅस्पिटल व 6 अक्टूबर कैंटोमेंनट हाॅस्पिटल गढ़ी कैंट में शिविर आयोजित किये जायेगें। के सहयोग से प्रेस क्लब सदस्यों व पत्रकारों...