Posts

Showing posts from July 12, 2018

कांग्रेसी का बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल

Image
रुड़की -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश,पूर्व पी सी सी चीफ किशोर उपाध्याय समेत प्रदेश,हरिद्वार व रुड़की जनपद के कांग्रेस संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया।नगर निगम रुड़की से शुरू हुआ कांग्रेसियों का काफिला भाजपा सरकार की नाकामियों को कोसते हुए सिविल लाइन से होकर तहसील परिसर पहुंचा और जनाक्रोश प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार की नीतियां को किसान एवं आम जन विरोधी बताया।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को जुमले वाली सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से निकम्मी हो चुकी है।उन्होंने एक एक कर भाजपा सरकार की नाकामी गिनाई और लोगों से कांग्रेस पर भरोशा करने का आव्हान किया।रुड़की में प्रदेश कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाली गई जनाक्रोश रैली निकाली गई। पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज

लाखों रुपए की मोटर वोट टिहरी झील में धूल फांक रही है

Image
टिहरी -प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है ,यह देखते ही बन रहा है। 23 जून से प्रदेश में सहसीक खेलों पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। यह कह कर  प्रदेश सरकार की सहसीक खेलों की अपनी कोई नीति नही है। कोर्ट ने सरकार को 14 दिन में अपनी नीति बनाने के निर्देश दिये लेकिन सरकार ने 23 दिन बाद भी कोर्ट को नीति बना कर नही दे पायी है। जिससे साहसीक खेलों से जूडे समूह के युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोष व्याप्त है। सरकार एक ओर तो इस समूह के लोगों से सालों से भारी भरकम टैक्स वसूल कर रही है । दूसरी ओर प्रदेश के हजारों युवाओं को जो अपने दम पर अपना रोजगार चला कर सरकार को टैक्स दे रहे है ,उनके रोजगार के बारे में सरकार को समय नही है।  लेकिन सरकार शराब से ही भारी भरकम राजस्व कमाने के लिए भाजपा की ड़बल इंजन की सरकार रातों -रात आबकारी नीति बना देती है । प्रदेश के शहरों ,गांव व कस्वों के चौराहों को नेशनल हाईवें से हटा कर शराब की दुकानों को स्थापित कर शराब बेचने का कार्य कर रही है। जिससे कई परिवार हर रोज शराब की जद में आ रहे है। जिन लोगों ने अपनी मेहनत से  रोजगार स्थापित किये है उन्हे