Posts

Showing posts from February 13, 2020

केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर तय की जायेगी

Image
उखीमठ– विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि  21 फरवरी शिवरात्रि को तय की जायेगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उखीमठ स्थित पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में प्रात: नौ बजे से धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा।जिसमें मंदिर समिति पदाधिकारियों धर्माचार्यों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जायेगी। इसी दिन श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो जायेगा।कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी शिवरात्रि प्रात:9 बजे शुरू हो जायेगा। भगवान श्री ओंकारेश्वर मंदिर में नित्य प्रति अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि निर्धारण का समारोह शुरू हो जायेगा।  समारोह में रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित समिति पदाधिकारियों, धर्माचार्यों, हक हकूकधारियों, पंचगाई, वैदिक ब्राह्मण खोली के आचार्यगण एवं श्रद्धालुगण शामिल रहेंगे। इस दौरान हव

सड़क पर गिरा पाला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

Image
 मसूरी–  धूमनगंज के पास हाथी पांव व कंपनी बाग रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस सूचना पर थाना हाजा से  पुलिस बल को सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया जहां पर पाया कि वाहन संख्या DL1CR3186 सफेद रंग कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे इनका नाम पता इस प्रकार हैं सानिध्य निवासी उषा रेसोलिंग पंडितवाड़ी जनपद देहरादून उम्र लगभग 23 वर्ष, उत्कृष्ट पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र लगभग 22 वर्ष हैं। इन दोनों व्यक्तियों में से सानिध्य के सर वह हाथ में चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लंढोर मसूरी भिजवाया गया। जिनमें से सानिध्य को चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दून रेफर किया, घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, घटना के संबंध में प्रथम दृष्टा मालूम करने पर  वाहन का सड़क पर  बर्फ एवं पाला गिरा होने के कारण फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त होना ज्ञात हुआ हैं। इस घटना में किसी अन्य के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है  ।

हजारों रुपये की चरस के साथ एक गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश–ऋषिकेश थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर लगातार चेकिंग अभियान और  संदिग्ध का सत्यापन किया जा रही है। वही पुराने नशा तस्करों के घरों में भी लगातार दबिश दी जा रही है।पुलिस चेकिंग के दौरान जी. एम. ओ. यू. बस अड्डा, ऋषिकेश के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर चेक किया गया तो उसके पास 350 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त कमल सिंह पुत्र मगंसीर सिंह, निवासी पिन्सवार्ड, पोस्ट थाथीका कदुड, थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष से पकड़ी गई अवैध 350 ग्राम चरस की कीमत लगभग पैतीस हजार रूपये हैं। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस की धारा 8/ 20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

रसोई गैस के दाम बढ़े, कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

Image
देहरादून– केंद्र सरकार ने कल रसोई गैस की कीमत में 150 रूपये की भारी वृद्धि करने पर देहरादून सहित सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेसजन मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऐस्लेहाॅल चौक की ओर गये जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन के उपरान्त मोदी सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2020 में रसोई गैस सिलेण्डर के दाम दो बार बढ़ा दिये तथा इस बार 150 रूपये की भारी वृद्धि की गई है जो गरीब जनता के पेट पर लात मारने जैसा है। भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद लगातार मंहगाई की मार झेल रही गरीब जनता पर रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर केन्द्र सरकार ने गरीब के घर का चूल्हा बुझाने का काम किया है। काँग्रेस जनों ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने से पूरी तरह नाकाम हो चुकी है तथा मंहगाई क