उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमित की संख्या
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें स्थानीय लोग शामिल हैं, कोविड संक्रमित लोगों में एम्स में कार्यरत एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर तथा नर्स भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि चौदह बीघा मुनिकीरेती निवासी एम्स में कार्यरत एक 35 वर्षीय कर्मचारी जो कि सुरक्षा विभाग में सुपरवाइजर हैं जो कि 17 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे। जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया था जो कि पॉजिटिव आई है। उनका एम्स में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी जो कि कोविड संक्रमित हैं से प्राइमरी कांटेक्ट बताया गया है। इसी तरह आवास विकास मैं रहने वाली एम्स के न्यूरोलॉजी वार्ड में कार्यरत 20 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर भी कोविड-19 पाई गई है । इसी प्रकार श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि 17जुलाई को गले में खराश क...