Posts

Showing posts from February 3, 2023

बीएएमएस डॉक्टर की फर्जी डिग्री का मास्टरमाइंड इमलाख गिरफ्तार

Image
 देहरादून – उत्तराखंड एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइंड इमलाख को आखिरकार अजमेर से गिरफ्तार कर दिया है। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इमलाख पर 25000 ₹ का इनाम घोषित किया था। पूरे मामले में फर्जी डिग्री मामले का मास्टर माइंड इमलाख मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है और यूपी में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ सीओ नरेंद्र पंत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अब तक 100 से अधिक लोगों को फर्जी डॉक्टर की डिग्री बना कर दी है।और यह गिरोह लंबे समय से फर्जी डिग्री के खेल में अब तक कइयों को अपना शिकार बना चुका था पूरे मामले में  एसटीएफ अभी आगे की  जांच में जुटी हुई है  कि आरोपी ने कितने लोगों को फर्जी डिग्री बनाकर दी है. साथ पूरे मामले में  उत्तराखण्ड चिकित्सा परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को देखते हुए इसकी भी जांच की जी रही है।

ट्रक खाई में गिरा एक की मौत

Image
टिहरी -   चौकी ब्यासी ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी की तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक UK17CA4895 सड़क से खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमे रेस्क्यू  टीम की आवश्यकयता है।  सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 500 मीटर नीचे खाई मे रोप के माध्यम से उतरकर देखा कि एक व्यक्ति अत्यंत गम्भीर अवस्था में है। टीम द्वारा गहनता से चेक करने पर पाया व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप की मदद से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। वही घटना में वाहन नदी में चला गया है , जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला रवाना होगी।