Posts

Showing posts from September 9, 2020

रायपुर में चलाया आप ने आक्सीमित्र अभियान

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी द्वारा अपने देशव्यापी "ऑक्सीमित्र" कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड में भी यह कोरोना जन-जागरण कार्यक्रम 1 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री व रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसौदिया ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर विधानसभा को " ऑक्सीमित्र" कार्यक्रम के लिये चयनित किया गया है। महत्वपूर्ण है कि पूरे उत्तराखण्ड में रायपुर विधानसभा में सबसे पहले आक्सीमित्र कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट बना है, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल माॅनिटर कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का आक्सीजन लेवल चैक कर रहे हैं। और लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूक कर रहे हैं। ऑक्सीमित्र कार्यक्रम के तहत रायपुर विधानसभा के धोबी घाट, ऋषिनगर, नेहरू ग्राम, डोभाल चौक, शीतल विहार, नेहरू काॅलोनी, अजबपुरखुर्द, सपेरा बस्ती, तपोवन रोड, चूना भट्टा, एमडीडीए काॅलोनी, भगत सिंह काॅलोनी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं

अकेली वृद्ध महिला के हाथ पैर मुहं को कपड़े से बाधा हत्या

Image
 डोईवाला– थाना डोईवाला को सूचना मिली की जौलीग्रान्ट  क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हैं।जिसकी सम्भवतःहत्या की गयी हैं।इस सूचना पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये प्रभारी निरीक्षक डोईवाला पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पँहुचे। मौके पर सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर तत्काल एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया तथा घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुये घटनास्थल व उसके आसपास से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी हैं।मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला उम्र 70 वर्ष है और वह मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड,  कोलकत्ता के रुप में हुयी। मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि मृति

भौतिक दूरी के साथ हिमालय दिवस मनाया

देहरादून–वैश्विक महामारी कोरोना काल में भौतिक दूरी के साथ हिमालय दिवस पर पर्वतराज हिमालय, हिमालय संपदा जैव विविधता एवं हिमालय के बाशिंदों के संरक्षण हेतु   संकल्प के लिए सरकार से जाड़ी बीज बम अभियान आगज फेडरेशन, उत्तराखंड समता अभियान व सामाजिक विकास अनुसंधान एवं परिवर्तनशील सोसाइटी के बैनर तले गांधी पार्क के मुख्य गेट पर अपनी पांच मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों के साथ हिमालय दिवस मनाया जिसमें पहली मांग हैकि राज्य में वन क़ानून 2006 को शीघ्र लागू किया जाए दूसरी मांग है मानव एवं वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए तथा तीसरी मांग है कि वन एवं वन्य जीव की सुरक्षा के प्रभावी उपाय किए जाएं तथा चौथी मांग है वनों पर स्थानीय लोगों के हक हकूक को बरकरार रखे जाएं एवं यहां के बाशिंदों को हिमालय संरक्षण का दर्जा मिले पांचवें और अंतिम मांग है प्रवासी नागरिकों के लिए रोजगार एवं पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने  उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल बजाकर सरकार के कान खोलने का काम किया है। और हिमालय

हिमालय दिवस पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा

Image
 देहरादून–वैश्विक महामारी कोरोना काल में भौतिक दूरी के साथ हिमालय दिवस पर पर्वतराज हिमालय, हिमालय संपदा जैव विविधता एवं हिमालय के बाशिंदों के संरक्षण हेतु संकल्प के लिए सरकार से जाड़ी बीज बम अभियान आगज फेडरेशन, उत्तराखंड समता अभियान व सामाजिक विकास अनुसंधान एवं परिवर्तनशील सोसाइटी के बैनर तले गांधी पार्क के मुख्य गेट पर अपनी पांच मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों के साथ हिमालय दिवस मनाया जिसमें पहली मांग है कि राज्य में वन क़ानून 2006 को शीघ्र लागू किया जाए दूसरी मांग है मानव एवं वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए तथा तीसरी मांग है कि वन एवं वन्य जीव की सुरक्षा के प्रभावी उपाय किए जाएं तथा चौथी मांग है वनों पर स्थानीय लोगों के हक हकूक को बरकरार रखे जाएं एवं यहां के बाशिंदों को हिमालय संरक्षण का दर्जा मिले पांचवें और अंतिम मांग है प्रवासी नागरिकों के लिए रोजगार एवं पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने  उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल बजाकर सरकार के कान खोलने का काम किया है। और हिमाल