Posts

Showing posts from September 26, 2020

सतपुली के बिलखेत में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल होगा

Image
पौड़ी गढ़वाल–जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किए जाने को सतपुली के समीप बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एवं पैरामोटर आदि की ट्रायल, अभ्यास, परीक्षण कार्यक्रम शुरु कर दिए गए है। जिसमें पैराग्लाइडर्स ने बिलखेत के ऊपरी क्षेत्र ढाढूखाल से पैराग्लाइडिंग कर बिलखेत नयार नदी के तटीय स्थान पर लैंडिंग किया। संबंधित विशेषज्ञों द्वारा निरंतर अभ्यास एवं स्थलों की बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों का कहना है कि पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी के लिए यह स्थल उपयुक्त है जिसमें हर तरह के एक्टिविटी किये जा सकेगें। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना टेकऑफ एवं लेंडिंग स्थल तैयार कर लिया गया है। कहा कि एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेरा...

नीलकंठ ट्रैक पर पर्यटक रास्ता भटके पुलिस ने किया रेस्क्यू

Image
 चमोली – की रात को  सतेंद्र सिंह थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि नीकलकंठ ट्रैक पर जाते समय 03 पर्यटक रास्ता भटक गये हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  थाना श्री बद्रीनाथ से पुलिस टीम नीलकंठ की और पर्यटकों की ढूंढ खोज करने हेतु रवाना की गयी।अंधेरा एवं मुश्किल रास्ता होने के बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए तीनों पर्यटक की तलाश की गयी। एंव काफी ढूंढ खोज करने के पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस टीम द्वारा तीनों पर्यटकों राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी  दिल्ली , प्रंशु शर्मा पुत्र पंकज शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी  दिल्ली ,श्रीकांत बड़ोला पुत्र जयगोपाल बड़ोला, निवासी देवप्रयाग, हाल निवास श्री बद्रीनाथ को सकुशल बरामद कर रेस्क्यू किया गया, पर्यटकों द्वारा बताया कि वह शुक्रवार सुबह 10 बजे नीलकंठ ट्रेक के लिए निकले थे। और शाम के समय अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गये। तीनों पर्यटकों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।  

रक्षामंत्री आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे

Image
 देहरादून–रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जे.एस. नेगी ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आईएमए में दो टनल (अन्डरपास) बनेंगे। एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए। परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी। इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी। इसके लिए उन्होंने रक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया। इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थी, उसका भी समाधान होगा। इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।

दस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Image
 देहरादून–थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में गस्त के दौरान चौकी प्रभारी जाखन उ0नि0 योगेश पांडे  के नेतृत्व में बाला सुंदरी मंदिर के पास  कैनाल रोड पुलिया से शुक्रवार की रात में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पहला केतन कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार निवासी 618 पट्टी थाना राजपुर जिसके पास से 5.20 व वासु बत्रा पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार निवासी लेन नंबर 205 मंदाकिनी विहार थाना रायपुर के पास से 5.10 ग्राम स्मैक के साथ  पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।