टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी नौ की मौत पांच घायलों
उत्तरकाशी–टेम्पो ट्रैवलर के सोनगाड़ भटवाड़ी से लगभग 15 किमी की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त सूचना पर एस डी आर एफ की दो टीम भटवाड़ी एवं उजेलि से मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण समय लगभग चार बजकर बीस मिनट पर घटनास्थल को रवाना हुई ।टेम्पोट्रेवलर uk 04 PA 0464 ( वाहन हरिद्वार पंजिकृत) जिसमें गुजरात के 14 -15 यात्री सवार होने की सम्भावना बतायी गयी थी,मोके पर पहुँच कर एस डी आर एफ ने रेस्क्यू आरम्भ किया , वाहन लगभग 150 मीटर की गहराई में भागीरथी के तट के करीब क्षतिग्रस्त था जिसमे 9 मृतक एवं 05 घायलों को एस डी आर एफ ने पुलिस एवं अन्य लोगों की मदद से निकाला गया।कुछ शवों को बरामद करने हेतु टीम के द्वारा उपकरणों के मादयम से वाहन को काटा गया ।तीर्थ यात्री गुजरात राजकोट/ महाराष्ट्र के निवासी थे जो गंगोत्री दर्शन कर वापस आ रहे थे , घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया है मृतकों के शवों को sdrf के द्वारा बॉडी बेग के माद्यम से मुख्य मार्ग पर लाया गया , प्रथम दृष्ट्या दुर्घटना का कारण भूस्खलन...