Posts

Showing posts from October 5, 2018

टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी नौ की मौत पांच घायलों

Image
उत्तरकाशी–टेम्पो ट्रैवलर के सोनगाड़ भटवाड़ी से लगभग 15 किमी की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त सूचना पर एस डी आर एफ की दो टीम भटवाड़ी एवं उजेलि से मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण समय लगभग चार बजकर बीस मिनट पर घटनास्थल को रवाना हुई ।टेम्पोट्रेवलर uk 04 PA 0464 ( वाहन हरिद्वार पंजिकृत) जिसमें गुजरात के 14 -15  यात्री सवार  होने की सम्भावना बतायी गयी थी,मोके पर पहुँच कर  एस डी आर एफ ने रेस्क्यू आरम्भ किया , वाहन लगभग  150 मीटर  की गहराई में भागीरथी के तट के करीब क्षतिग्रस्त था  जिसमे 9 मृतक एवं 05 घायलों को एस डी आर एफ ने पुलिस एवं अन्य लोगों की मदद से निकाला गया।कुछ शवों को बरामद करने हेतु टीम  के द्वारा उपकरणों के मादयम से वाहन को  काटा  गया ।तीर्थ यात्री गुजरात राजकोट/ महाराष्ट्र के निवासी  थे जो गंगोत्री दर्शन  कर वापस आ रहे थे  , घायलों को  हॉस्पिटल पहुँचाया गया है   मृतकों के शवों को sdrf के द्वारा बॉडी बेग के माद्यम  से   मुख्य मार्ग पर  लाया गया ,  प्रथम दृष्ट्या दुर्घटना का कारण  भूस्खलन...

जरूरतमंद को पेंशन न मिलने पर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन

Image
देहरादून-कांग्रेस नेत्री  आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को  ज्ञापन ड़ीएम कार्यालय में उनके वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार को सौपां व फैक्स माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें उन्होने प्रदेश के जरुरतमंद लाभार्थीयों को मिलने वाली धनराशि को यथाशीर्घ अवमुक्त कराने के लिए आग्रह किया है। उन्होने अपने ज्ञापन में कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं का नारा दिया है और दूसरी तरफ प्रदेश में समाज कल्याण के अधिकारी बेटियों को उनके हक से वंचित कर रहे है प्रदेश में अधिकत्तम जिलों में अधिकारी पूर्व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को व बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं के नारे को रौंदने में लगे हुए है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  द्वारा प्रदेश हित व जनहित की कई परियोजनाओं जिनमें मुख्यतः गौरादेवी कन्याधन योजना, आन्दोलनकारियों की पेशंन, धर्माचार्यो की पेंशन, विकलांग पेशंन व निराश्रित विधवाओं की बेटीयों की शादी के लिये लाखों रुपये के अनुदान व अन्य पेशंन व योजनाओं के अर्न्तगत जिस धनराशि का वितरण होना चाहिए था सम्बन्धित महकमों की लापरवाही की वजह से वो ...

पुल का नामकरण अटल सेतु रखा

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मोहकमपुर में अटल सेतु (फ्लाई ओवर) का लोकार्पण किया। 1050 मीटर लम्बे व 18.80 मीटर चौड़े  चार लेन आरओबी का निर्माण निर्धारित समय से 02 माह पूर्व हुआ है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस फ्लाई ओवर को समय से पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये। इस पुल के निर्माण की लागत कुल 60 करोड़ रूपये थी, जबकि इसको 43 करोड़ रूपये में पूर्ण किया गया है। इस पुल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी  के नाम पर ‘अटल सेतु’ रखा गया है। इस पुल के निर्माण से यातायात का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही जोगीवाला फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा।फ्लाई ओवर के निर्माण में प्रभावित हुए मन्दिर का पुनर्निर्माण किया जायेगा। प्रदेश में सड़कों के मेंटिनेंस का कार्य एक माह में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि इस पुल के निर्माण से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। निर्धारित समय से पूर्व पुल का निर्मा...

पर्यटन योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर

Image
देहरादून-सचिवालय में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज की उपस्थिति में विभिन्न पर्यटन योजनाओं से संबंधित लगभग 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। राज्य सरकार की ओर से एम.ओ.यू. पर पर्यटन सचिव  दिलीप जावलकर द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर जिन योजनाओं पर एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये गये उनमें रोपवे एवं हाॅस्पिटैलिटी के क्षेत्र में, के.के. लाॅजिस्टिक द्वारा 1885 करोड़, होटल व्यवसाय हेतु लेजर रिट्रीट प्रा.लि. द्वारा 513 करोड़, रोपवे के क्षेत्र में  अनन्तराज द्वारा 275 करोड़ तथा हल्दीराम द्वारा 200 करोड़ की योजना प्रमुख रूप से शामिल है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण साधन है। इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश से पर्यटन क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। इससे पर्यटकों को सुविधा होने के साथ ही स्थानीय लोगों तथा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा की जा रही पहल...