रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर
देहरादून – आप भी रहिए सावधान अगर आपको फोन आता है कि आपने कोई इनाम जीता हैं। या गाड़ी जीती है तो रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर एस टी एफ ने ऐसे ही दो विदेशी साइबर क्रिमिनल को पकड़ा हैं। साईबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए नित नये-नये तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक प्रकरण देहरादून में हुआ प्रदीप कुमार जयसवाल के साथ विदेश से उपहार में 1900 EURO भेजने के नाम पर विभिन्न टैक्स के नाम पर रूपये 01 करोड़ 12 लाख 64 हजार विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। ऐसे ही एक प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी शिकायत पर थाना साईबर क्राईम पर 12-दिसम्बर 2019 को मु0अ0सं0 21/19 पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के सुपूर्द की गयी।पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना में अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की गयी तथा बैंक खातो का विश्लेषण किया गया तो उन बैंक खातों से धनराशि दिल्ली के विभिन्न स्थानों से निकाली जानी पायी गयी। सम्बन्धित बैंक खातो की सीसीटीवी प्राप्त की गयी तो उन फुटेज में नाईजीरियन एवं एक...