Posts

Showing posts from February 22, 2019

राज्यपाल ने वीर शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि शहीद मेजर ढौंडियाल और मेजर बिष्ट के बलिदान पर राष्ट्र को गर्व है। वीर शहीदों ने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किये।  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के डंगवाल मार्ग, देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। राज्यपाल शहीद मेजर ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल, पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल व बहनों से मिली। उन्होंने ईश्वर से दुखः की इस घड़ी में शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की। इसके पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के ओल्ड नेहरू कालोनी स्थित आवास पहुंच कर उनके पिता एस.एस.बिष्ट एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी तथा अपनी संवेदना व्यक्त की। 

स्किल सेंटर में युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कान्वेंट रोड में ‘‘आईसीआईसीआई एकेडमी फाॅर स्किल’’ के नये केन्द्र का उद्घाटन किया। युवाओं के समावेशी विकास के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू पर उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सचिव रंजीत कुमार सिन्हा व आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने हस्ताक्षर किये। आईसीआईसीआई एकेडमी देहरादून में अपने केन्द्र को पीपीपी के तहत संचालित करेगी और इसका संचालन उत्तराखण्ड सरकार के कौशल विकास और शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इस केन्द्र में प्रतिवर्ष 550 युवाओं को ‘विक्रय कौशल’ व कार्यालय प्रशासन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है। इस दिशा में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ने सराहनीय कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिको का न्यूनतम पारिश्रमिक 6710 से बढ़ाकर 8300 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास कर उनको स्वरोजगार के लिए  प्रेरित  करना होगा, ताकि वे और लोगों को स्व...

संत हंस देवाचार्य की सड़क दुर्घटना में निधन

Image
हरिद्वार: देश के जाने-माने संत रामानंदाचार्य हंस देवाचार्य का आज लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने सदन में इस बात की जानकारी दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संत की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्वामी हंस देवाचार्य आज प्रयागराज से हरिद्वार वापस लौट रहे थे जब से हादसा घटित हुआ. हंस देवाचार्य रामानंद सम्प्रदाय के संत थे और अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. हाल ही में प्रयागराज में राम मंदिर को लेकर स्वामी हंस देवाचार्य ने बड़ी धर्म संसद करवाई थी. शुरुआती दिनों से स्वामी रामदेव के बहुत करीबी रहे हैं हंस देवाचार्य. उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी.उनके निधन की खबर से संत समाज स्तब्ध है और उनके हरिद्वार स्थित आश्रम में बड़ी संख्या में साधु संत और उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके अंतिम संस्कार में हरिद्वार पहुंच सकते हैं.