Posts

Showing posts from March 9, 2023

स्मैक की तस्करी करने वाला 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –देहरादून में नशे की प्रवृत्ति और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस आए दिन कहीं ना कहीं चेकिंग के दौरान या छापे मारकर नशे का व्यापार करने वाले तस्करों को पकड़ती है। लेकिन फिर भी पुलिस के पकड़ने के बावजूद भी नशे की तस्करी जस की तस चल रही है। और लगातार देहरादून में इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। पुलिस की चैकिंग के दौराना एक व्यक्ति को सिंघनीवाला तिराहे से पहले धुलकोट सड़क पर पकडा, पुलिस ने उसकी तालाशी लेने पर उसके पास  06.30 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस ने 31 वर्षीय मौहम्मद जेकी उर्फ राहुल पुत्र मौहम्मद अनवर निवासी लेन नं0 7,त्रिमूर्ति विहार,टर्नर रोड थाना क्लेमेनटाउन को गिरफ्तार कर थाना प्रेमनगर में उसके विरुद्ध  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

एस टी एफ ने 1250 करोड़ के स्कैम करने वाले को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी गई कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर 04 सितंबर 21 को अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी- डी-2 ज्वालापुर सुभाष नगर जनपद हरिद्वार के प्रार्थना-पत्र के आधार पर मु0अ0स0 30/21 धारा 420/120बी भा0द0वि0 व 66डी0 आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसमें वादी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर मैसेज भेजकर जिसमें (सोना/रेडवाईन) मसाले आदि चीजों की चीन से आनलाइन ट्रेडिग पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर विभिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न खातों में 15 लाख रुपए की ठगी की गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा इस मामले में अभियुक्तो की शीघ्र पहचान कर अनावरण करने हेतु तकनीकी टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।  पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त विभिन्न बैक खातो एवं मोबाईल नम्बरों की जानकारी लेकर विश्लेषण किया गया। इनके विश्लेषण से इस मामले में मनी-लांड्रिग व चाईनिज कनेक्शन होना प्रकाश में आया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये। अभियुक्त रोहित कुमार को पंजाब के फरीदकोट (पाकिस्तान बार्डर) से,...