देहरादून -उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मंहगाई, बेरोजगारी, जी.एस.टी., नोटबंदी, एफडीआई, व किसानों की आत्महत्या जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर आयोजित जन चेतना रैली की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने रैली में शमिल देहरादून जनपद व महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही रैली ऐतिहासिक रही। धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का जन चेतना अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को हल्द्वानी में पार्टी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश द्वारा आयेाजित धरना-प्रदर्शन में भाग लेगें। उन्होंने कहा कि अब देहरादून की तर्ज पर ही प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उधमसिंहनगर के रूद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार शहर, रूड़की व कोटद्वार में भी दुपहिया वाहन रैलियां आयोजित की जायेंगी।