Posts

Showing posts from May 15, 2021

आप द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 8800026100 पर करें काॅल और पाएं निशुल्क डाॅक्टरी परामर्श - कर्नल (रि.) कोठियाल

Image
 देहरादून – सूबे में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच आम आदमी पार्टी द्वारा कोरो ना मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श की दिशा में  पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रि.) अजय कोठियाल ने  प्रदेश में "आप का डॉक्टर" अभियान शुरु किया है ।  इस अभियान के तहत  जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8800026100 पर काॅल करते ही कोरोना संक्रमित मरीजों को या उनके तीमारदारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित डॉक्टरी सलाह निशुल्क  दिया जाएगा। गौरतलब है कि आप पार्टी उत्तराखंड में समय समय पर लोगों की सहायता के लिए कई अभियानों की शुरुआत कर चुकी है। ऐसे में बढती कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों को सही चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने नए अभियान की शुरुआत की है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी ने ‘आप का डॉक्टर’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के जरिए प्रदेश के कोरोना संक्रमित लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय काउंसलिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रि.) अजय कोठियाल द्वारा शुरू किया गया है।आम आदमी पार्टी...

एसडीआरएफ कोविड संक्रमित के लिए दवाई पहुँचाई

Image
 हल्द्वानी –कोविड संकट से सम्पूर्ण  मानव जाति घातक रूप से  प्रभावित है  उस समय असहायों के साहायथार्त राज्य आपदा प्रतिवादन बल भी कोविड से प्रभावितों की हर सम्भव मदद कर रही है।एसडीआरएफ के द्वारा मेडिसिन किट वितरण, प्लाज़्मा डोनेट अवेर्नेश प्रोग्राम जैसे अनेक अभियानों  अंजाम देने के साथ ही   कोविड संक्रमित  शवों का दाह संस्कार भी किया जा रहा है। एसडीआरएफ द्वारा वर्तमान समय तक  हजारों जरूरतमंदो को  किसी न किसी प्रकार से सहायता पहुँचाई है जहां एसडीआरएफ के द्वारा 6 हजार से अधिक मेडिसिन किट वितरण किया है वहीं 100 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया है।         कल  रात्रि  सेनानायक  नवनीत भुल्लर के  द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रुदपुर एसडीआरएफ  इंचार्ज जी एस परवाल को  जानकारी दी कि हल्द्वानी  जे आर  पुरम में एक महिला जो कोविड पेशेंट है को मदद की आवश्यकता है जिस पर हल्द्वानी नियुक्त एसडीआरएफ इंचार्ज राजेश जोशी  ने सम्बंधित से सम्पर्क किया तो कॉलर द्वारा बताया गया कि  मेरे बच्चे ...