Posts

Showing posts from March 30, 2019

ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर , एम एच से जौली ग्रांट एयरपोर्ट

Image
  देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इसी के चलते ज्यादातर पुलिस की व्यवस्था चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के चलते शुक्रवार की सुबह एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलिट्री हॉस्पिटल के अधिकारियों ने मुलाकात कर मानव अंग को दिल्ली के आर आर अस्पताल में पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के बारे में कहा मात्र 10 से 15 मिनट की वार्ता के बाद एसएसपी ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सहमति प्रदान कर दी।  भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक का ब्रेन डेड होने के कारण उनके मानव अंगों को आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में प्रत्यारोपित किया जाना है।  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर के तहत पूर्व निर्धारित संपर्क मार्ग एम एच -दिला राम चौक- सर्वे चौक-  06 नंबर पुलिया - महाराणा प्रताप चौक -थानों रोड होते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया। उक्त ऑपरेशन के दौरान रुट पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करते हुए सभी संपर्क मार्गों के यातायात को रोका गया तथा उक्त मार्ग को जीरो जोन करते हुए 30 से 35 मिनट के अंदर उक्त मानव अंगों को

जन जन की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिक

Image
टिहरी–राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के एनएसएस स्वयं सेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में ग्रामसभा मरोड़ा के घर घर जाकर 11 अप्रैल को शत प्रतिशत वोट देने की अपील की गई। स्वयं सेवियों ने "जन जन की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिक"," 11 अप्रैल भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना " तख्तियां में स्लोगन से लोगो को मताधिकार के लिए प्रेरित किया। इस मतदाता रैली का प्रारम्भ राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा के प्रधानाध्यापिका वंदना नेगी ने की और कहा ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता से ही लोग अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसके लिए हम शिक्षकों का हर सम्भव प्रयास रहता हैं।        एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा लोकतंत्र की आत्मा मतदान हैं और उसके भाग्यविधाता मतदाता, चुनाव महापर्व पर हर मतदाता को प्रतिभाग कर अपना वोट देना चाहिए। ये सत्य हैकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का जीवन संघर्ष का है अपने रोजीरोटी व घर गांव के दिनचर्या के कार्य। आजकल जहाँ आलू, बीन, मटर, सरसो की बुआई गुड़ाई चल रही हैं वही जंग