Posts

Showing posts from September 30, 2020

उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर गीत शूट किए

Image
देहरादून – स्वागत फिल्म्स के बैनर तले उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लेकर छठ गीत शूट किए गए हैं जो उत्तराखंड की सुंदरवादी गंगा घाटी में गंगोत्री धाम हरसिल भगोड़ी मंदाकिनी पॉइंट उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ चकराता मसूरी तमाम लोकेशन पर शूट किए गए हैं। यह गीत उत्तराखंड के बोली भाषा वेशभूषा पर फिल्माया गया है इसमें अभिनय किया है उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मि अरोड़ा एवं सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गायक विजय नेगी ने एवं अन्य गीतों में कलाकार रश्मि अरोड़ा विनोद बिष्ट रुद्रांश एवं रिशु खन्ना बानी चौहान एवं देवेंद्र पवार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है गीत गाय हैं विजय नेगी भगवान सिंह राणा बाबूराम शर्मा अरविंद राणा एवं जानकी कोरंगा सीमा चौहान इन सब ने अपने मधुर स्वरों से इन गीतों को सजाया है बहुत जल्दी यह सब गीत आप लोगों के बीच में यूट्यूब के माध्यम से देखने को मिलेंगे गीतों के नाम नंबर 1 सेल को त्यौहार नंबर 2  जीतू बगड़वाल मेरी माया लगी  डंडे की जा तेरा एवं ओसिया उमर आदि सात गीत फिल्माए गए हैं बहुत जल्दी एक संगीत आप लोगों के बीच में होंगे इसमें एसोसिएट डायरेक्टर की भूमिका विजय नेगी ने निभाई कोरियोग्

नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य बलात्संग

Image
 देहरादून–  महिमा ने चौकी बिंदाल पर आकर एक लिखित शिकायत की कि उसके नाबालिग पुत्र 8 वर्ष के साथ सावन कुमार पुत्र सुरेश निवासी 101 सैय्यद मोहल्ला किशन नगर देहरादून द्वारा अप्राकृतिक कृत्य बलात्संग किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा तफ्तीसी मु0अ0स0 156/20 व 377 ipc व 5/6 पोक्सो अधिनियम कायम किया गया व अभियुक्त की तलाश करते हुए अभि0 सावन कुमार पुत्र सुरेश निवासी 101 सैयद मौ. किशन नगर उम्र 24 वर्ष को रात्रि गोविंदगढ़ पिछला गेट यमुना कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नशे का आदी है व थाना कैंट का हिस्ट्रीशीटर है।

प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन फिर भी महफूज नहीं बेटियां

Image
 हल्द्वानी–उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई अमानवीय दुराचार की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज, आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी में काली पट्टी बांध कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया और एसडीम हल्द्वानी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया । इस मौके पर मौजूद रहे आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा, कि हाथरस में हुए अमानवीय अपराध ने एक ओर निर्भया कांड की याद दिला दी जिसे देख कर एक बार फिर लगता है महिला सुरक्षा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को फिर सोचना चाहिए ताकि बार बार निर्भया और निर्भया कांड जैसे वारदात देश में दुबारा ना हो।  आप अध्यक्ष ने  कहा,अब समय आ गया ,जब हैवानियत को पार कर रहे अपराधियों के खिलाफ सारे राज्यों में, फास्ट ट्रैक कोर्ट अदालतों और महिला सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल का गठन जल्द से जल्द करना चाहिए।आप अध्यक्ष ने कहा, यह कोई पहला मामला नहीं जब उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना  हुई हो । पहले भी प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन पूरे केस में जिस तरह पुलिस और सिस्टम की कार्यवाही में लापरवाही दिखी,