Posts

Showing posts from March 22, 2023

खाती गांव में स्कूटी गिरी स्कूटी सवार की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की तहसील पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत खतीगांव-तल्ली धार मोटर मार्ग पर खाती गांव, पट्टी चमाली के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  सब इंस्पेक्टर राम सिंह बोरा तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्कूटी (UK 05- 4019) में एक युवक अरमान सिंह पुत्र राम सिंह चड्ढा, उम्र 17 वर्ष, निवासी तल्लीधार, पट्टी चमाली, पिथौरागढ़ सवार था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उक्त युवक के शव को बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

पांच मंदिर समिति गंगोत्री ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत घोषणा की 22 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

Image
 उत्तरकाशी – श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। आज नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर  मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा ( मुखीमठ) में  श्री 5 मंदिर समिति  गंगोत्री द्वारा मां गंगा भगवती  दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात  विद्वान आचार्यों- तीर्थपुरोहितों द्वारा श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया। तथा श्री  5  मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष  एवं तीर्थ पुरोहित  हरीश सेमवाल तथा मंदिर समिति सचिव / तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर  मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ।शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली  समारोह पूर्वक सेना के बेंड  के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी  प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 अप्रैल को भैंरो घाटी से मां गंगा की डोली 9.30  बजे प्रात:तक  गंगोत्री धाम पहुंच जायेगी तथा 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मि