Posts

Showing posts from March 23, 2018

शिव सेना ने मोमबत्ती जलाकर भगत सिंह को श्रृद्धांजलि दी

Image
देहरादून - शिवसेना ने शहीद दिवस की संध्या में गांधी पार्क पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।इस मौके पर शिवसेना महानगर महासचिव विकास राजपूत ने कहा कि भगत सिंह के जीवन चरित्र से भारत के युवाओं को ही नहीं वरन् पूरे विश्व के युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्र माँ भारती के चरणों में हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ जाने की प्रेरणा देशभक्ति का आद्वितीय उदाहरण है। ऐसे वीर शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हमारी आजादी हुई है। पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके प्रयासों की बदौलत आज भारत का लोकतंत्र जीवित है। शिवसेना नेता मनीष राणा व युवा नेता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव आदि जिस प्रकार राष्ट्र की सेवा में जीवन को समर्पित कर गये उसी प्रकार के समर्पण की जरूरत है। आज के युवाओं में राष्ट्र के प्रति, शिवसेना भगत सिंह के आदर्शां पर चलकर राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करती है और आज राष्ट्र माँ भारती पर युवाओं से सार्वस्व लुटाने का आह्वान करती है।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, व

खाली मैदान में तम्बू लगाकर विधानसभा सत्र करवाने का साहस.....

Image
देहरादून- कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट  ने कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने अपना दूसरा बजट गैरसैंण में प्रस्तुत करते हुए इस बजट को ऐतिहासिक बजट करार दिया, गैरसैंण में बजट का पूर्ण सत्र जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण से लेकर बजट प्रस्तुत करना और पारित करवाना निश्चित रूप से ऐतिहासिक कार्य माना जाना चाहिए, लेकिन यदि गैरसैंण में यह ऐतिहासिक कार्य हुआ तो क्या इसका श्रेय केवल भाजपा की इस सरकार को ही दिया जाना चाहिए या फिर गैरसैंण में पहली कैबिनेट की बैठक से शुरू करके खाली मैदान में तम्बू लगाकर विधानसभा सत्र करवाने का साहस दिखाने वाली उस गठबन्धन की कांग्रेस सरकार के खाते में भी इस ऐतिहासिकता को गढ़ने का श्रेय  जाना चाहिए या नहीं इस पर भी एक इमानदार चर्चा करने की आवश्यकता है।राज्य जब 2013 की आपदा की भीषण त्रासदी से जूझ रहा था तथा हजारों लोग काल का ग्रास  बन गए थे, उत्तरखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र का कोई जिला ऐसा नहीं था जो इस आपदा से अछूता रहा हो, लगता था कि अगले 5 साल तक किसी भी तरह चार धाम यात्रा शुरू कराना सम्भव नहीं हो पाएगा, कांग्रेस में तत्कालीन सरकार की  आपदा राहत की समीक्ष

एस एस पी का शस्त्रागार में शस्त्रों का निरीक्षण

Image
 देहरादून-निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात पुलिस लाइन शस्त्रागार में सभी शस्त्रों का भौतिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से उनके सम्बन्ध में जानकारी लेकर उनका अभ्यास कराया गया साथ ही ,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया की समय- समय पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को उक्त असलहों के सम्बन्ध में जानकारी व अभ्यास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। राजकीय सम्पति स्टोर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जी0पी0 लिस्ट के अनुसार स्टोर में मौजूद सामाग्री का मिलान करवाया गया तथा उनके उचित रखरखाव व निष्प्रयोज्य सामग्री की सूची तैयार कर उसे निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु संबंधित से पत्राचार करने के निर्देश दिये। गणना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों की डियूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाने के निर्देश दिये। परिवहन शाखा के निरी