ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे फिल्म अभिनेता कौन है यह अभिनेता देखिए वीडियो में
देहरादून – बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने शनिवार सुबह एक निजी अस्पताल में कार दुर्घटना में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत इलाज के लिए भर्ती हैं। उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों को कहा कि हमने ईश्वर से उन्हें जल्दी स्वस्थ करने की कामना की है।शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है।और उनकी दाहिनी कलाई, टखने पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। आज डीडीसीए की टीम अस्पताल में भर्ती ऋषभ मुलाकात से करेंगी और डाक्टरों से उनकी स्थिति की जानकारी लेगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि इस पंत को यही अस्पताल में उपचार किया जाए या उन्हें उपचार के लिए विदेश भेजा जाए। सहायता मिले।