थराली व घाट में अतिवृष्टि व भूस्खलन से 41 परिवार प्रभावित
चमोली - थराली, घाट व चमोली क्षेत्र में अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण 41 परिवार प्रभावित हो गये। राजस्व, आपदा प्रबन्धन एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। वही विभिन्न सडकें व पैदल मार्ग बन्द हो जाने के साथ ही 8 पैदल पुलिया तथा 01 मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गये। सडक निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा सडक खोलने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सुबह 4ः00 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में घटना स्थलों की जानकारी लेते हुए आईआरएस से जुड़े अधिकारियों के साथ थराील व घाट तहसील क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रेस्क्यू के लिये क्षेत्र में टीमों को भेजने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी सुबह थराली क्षेत्र में घटना स्थलों का जायजा लेने पहॅुचे। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्येक घटना पर निगरानी रखी जा रही और प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत तथा अन्य कार्यो को और अधिक तेजी से कराये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।जनपद में थराली व घाट तहसील में अतिवृष्टि व भूस्खलन से 41 परिवार...