Posts

Showing posts from October 2, 2023

स्वाला के पास में एक गाड़ी खाई में गिरी एक घायल

Image
 चम्पावत - सोमवार की रात जिला नियंत्रण कक्ष, चम्पावत  ने एस डी आर एफ  टीम को सूचित किया गया कि स्वाला के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू  के लिये टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी नवीन कुंवर  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर एस डी आर एफ टीम ने  वाहन (UK03-TA 9777), जिसमें एक व्यक्ति ही सवार था, चलथी से चम्पावत की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।एस डी आर  टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम मार्ग से होते हुए लगभग 60 मीटर नीचे खाई में उतरकर  वाहन तक पहुँच बनायी व वाहन में सवार चालक संजय खर्कवाल उम्र 45 वर्ष पुत्र लक्ष्मी दत्त खर्कवाल निवासी आरा मशीन के पास लोहाघाट जनपद चंपावत को  घायल अवस्था में स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय, चम्पावत पहुँचाया गया। अस्पताल में चिक...

निम बीच पर गंगा नदी में बहा दिल्ली का युवक हुई मौत

Image
 ऋषिकेश – - पुलिस चौकी तपोवन  ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया  की ऋषिकेश निम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में बहकर लापता हो गया है जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूबचना प्राप्त होते एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए निम बीच के पास गंगा नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग के माध्यम से भी लगातार गहन सर्च किया गया। मुख्य आरक्षी किशोर कुमार द्वारा गंगा नदी में डीप डाइविंग करते हुए  लगभग 15 फ़ीट की गहराई में शिवम पुत्र मंजय सिंह, 24 वर्ष उत्तमनगर दिल्ली के शव को ढूंढ लिया गया व नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है कि उक्त युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया हुआ था व राफ्टिंग करने के बाद गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।     

बिल्डर बनकर फ्लैट देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठगी करने वालो को पुलिस ने पंजाब से पकड़ा

Image
 देहरादून – उ0नि0 जितेन्द्र चौहान थानाध्यक्ष राजपुर ने  उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया, जिसमें एस0ए0 बिल्डटेक कम्पनी के फाउंडर प्रेमदत्त शर्मा द्वारा अपने अन्य सहयोगियों सुनीता शर्मा, अराधना शर्मा, अरूण सेगन तथा गौरव आहूजा के साथ मिलकर एक सुनियोजित आपराधिक षडयंत्र के तहत राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मालसी में आर्टिगो रेजीडेंसी के नाम से बहुमंजिला आवासीय परिसर में फ्लैट विक्रय करने के नाम पर लोगो से करोडों रूपये निवेश करवाया गया। तथा निवेषकों को फ्लैट पर कब्जा दिया गया और न ही रजिस्ट्री की गई। इन व्यक्तियों ने एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए धोखाधडी से आपराधिक षडयंत्र रचकर लोगों की धनराशि को हडप लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना राजपुर में पहले से ही अभियुक्तों के विरूद्ध धोखाधडी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं। थाना कोतवाली नगर पर विजय भूषण पाण्डे अधिकृत अधिवक्ता भारतीय स्टेट बैंक शाखा न्यू कैण्ट रोड नं अभियोग पंजीकृत कराया, जिसमें एस0ए0 बिल्डटेक के साझेदार प्रेमदत्त शर्मा, सुनीता शर्मा, विजय लवाई, अराधना शर्मा व अन्य के द्वारा...

मुख्यमंत्री धामी ने रामपुर तिराहा काण्ड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
मुजफ्फरनगर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 02 अक्टूबर 1994 को उत्तराखण्ड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन कर रहे हमारे नौजवानों और माता-बहनों के साथ क्रूरता पूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आन्दोलनकारियों की इसमें शहादत हुई। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। राज्य आन्दोलनकारियों के द्वारा किये गये संघंर्षों के परिणामस्वरूप हमें उत्तराखण्ड अलग राज्य मिला। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों एवं संकल्पों के आधार पर राज्य के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्थल में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता एवं स्थानीय उत्पादों के स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करना ...