कल को सुरक्षित करने के लिये जल की सुरक्षा
ऋषिकेश--परमार्थ निकेतन में जल संसाधन, प्रबंधन एवं संरक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ भारत सरकार जल विभाग के अधिकारी, उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग के अधिकारीगण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियाें ने जल की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा की तथा जल संरक्षण के मुद्दों पर विचार मंथन किया गया।एस एन वर्मा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम, भारत सरकार, प्रमोद नारायण, निदेशक डेम सुरक्षा, पुनर्वास एवं केन्द्रीय जल आयोग, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प अधिकारी भारत सरकार, संदीप सिंघल, परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिडेट, अजय कुमार सिंह चीला पावर हाऊस, डाॅ अविनाश जोशी देहरादून, डी राजकुमार बैराज ऋषिकेश, कुलश्रेष्ठ हरिद्वार, अमृता वर्मा एवं अन्य कई अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।बैठक में जल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपने विचार साझा किये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा जल समस्या एक वैश्विक समस्या है परन्तु भारत जैसे वि...