Posts

Showing posts from February 5, 2018

कल को सुरक्षित करने के लिये जल की सुरक्षा

Image
ऋषिकेश--परमार्थ निकेतन में जल संसाधन, प्रबंधन एवं संरक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के साथ भारत सरकार जल विभाग के अधिकारी, उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग के अधिकारीगण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियाें ने जल की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा की तथा जल संरक्षण के मुद्दों पर विचार मंथन किया गया।एस एन वर्मा  प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम, भारत सरकार, प्रमोद नारायण, निदेशक डेम सुरक्षा, पुनर्वास एवं केन्द्रीय जल आयोग, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प अधिकारी भारत सरकार, संदीप सिंघल, परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिडेट, अजय कुमार सिंह चीला पावर हाऊस, डाॅ अविनाश जोशी देहरादून, डी राजकुमार बैराज ऋषिकेश, कुलश्रेष्ठ हरिद्वार, अमृता वर्मा एवं अन्य कई अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।बैठक में जल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपने विचार साझा किये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा जल समस्या एक वैश्विक समस्या है परन्तु भारत जैसे वि...

इंजीनियरिंग, जियोलॉजी विज्ञान, पर्यावरण की केदारनाथ ट्रेकिंग

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री केदारपुरी पुनर्निर्माण, एक्सपीडिशन-2018 का फ्लैग ऑफ आगामी 09 फरवरी को करेंगे। इस सम्बंध में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने  सचिवालय में तैयारी बैठक की। 51 सदस्यीय इस अभियान दल में विभिन्न क्षेत्रों के जानेमाने लोग रहेंगे। उत्तराखण्ड मूल के रहने वाले प्रशासन, इंजीनियरिंग, जियोलॉजी विज्ञान, पर्यावरण, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अभियान का मकसद पुनर्निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लेना है। साथ ही यात्रा की तैयारियों की भी जानकारी लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा दिये गए सुझाव के आधार पर वर्तमान में तेजी से चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में सुधार व परिवर्तन की जरूरत होगी, तो किया जाएगा। यह दल 09 फरवरी, की शाम को सीतापुर पहुंचेगा। 10 फरवरी को सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचने के बाद श्री केदारनाथ की ट्रेकिंग करेगा। 11 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री श्री केदारपुरी में निर्माण स्थलों का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा किये गए पांचों परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को देखेंगे। बर्फबारी के बावजूद वहां कार्य कर रहे ...

आदमखोर बंदरो का खौफ लोगों में

Image
देहरादून- भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिह, एवं छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद के नेतृत्व मे गढ़ी डाकरा के स्थानीय लोगो ने वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान का घेराव किया तथा अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। क्षेत्रीय लोग का आक्रोश आज जब फूट पड़ा जब सुबह डाकरा निवासी सुनील कुमार उर्फ हैप्पी अपने घर की छत पर पानी की टंकी देखने गया। तभी बंदरो के एक झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। सुनील कुमार इससे पहले कुछ समझ पाते वह लड़खड़ा कर दो मंजिला छत से निचे गिर गए।  जिसके कारण उन्हें गंभीर छोटे आयी और उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस घटना से नाराज गढी-डाकरा के लोग देहरादून तिलक रोड स्थित  प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में पहुंच गए।भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिह, एवं विष्णु प्रसाद नेे कहा कि गढी-डाकरा क्षेत्र मे बंदरो का आतंक बढता ही जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रीय जनता मे वन विभाग के प्रति खासा रोष है। सार्वजनीक स्थानो एवं गली महोल्लो मे बंदर उत्पात मचाते है। क्षेत्र मे आदमखोर बंदरो का खौफ लोगो को बुरी तरह डराए हुए है, क्योंकि इन आदमखेर बंदरो ने क्षेत्र के कई लो...

बचपन बचाओ आन्दोलन

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी आॅडिटोरियम में उत्तराखण्ड राज्य बाल अधिकार आयोग एवं बचपन बचाओ आन्दोलन उत्तराखण्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यशाला के आयोजन के बाद बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के लिए कुशल नीति बनेगी। जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम राज्य को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए नीति निर्धारकों को निर्णय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार के बड़े लोग संभल कर आगे बढ़ते है तो बच्चे स्वतः ही संभल जाते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला अपना घर है। माता-पिता को अपने बच्चे के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने के लिये नैतिक शिक्षा पर बल देने की जरूरत है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का एक ऐसा राज्य है जहां पर 12 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है। एक बच्चे पर प्रतिवर्ष 26 हजार रूपये का खर्च होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढाई हजार स्कूलों में छात्र संख्या दस...

बिच्छू के घास से बने कपडों, जूतों, टोपी की मांग

Image
देहरादून- परेड ग्राउंड में चल रहें इंडो-नेपाल टेड्र फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल में प्रतिदिन संध्याकाल में पूरा ट्रेड फेयर संगीत मय हो जाता है। ट्रेड फेयर में एक दिन नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तो एक दिन उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है। इंडो-नेपाल टेड्र फेयर को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग खरीदारी के साथ-साथ नेपाली व उत्तराखण्डी व्यंजनों का भी लुफ्त उठा रहे हैं। बच्चों में झुलों को लेकर क्रेज है तो बड़े खरीदारी कर ट्रेड फेयर का आंनद ले रहे हैं ट्रेड फेयर में बिच्छू के घास से बने कपडों, जूतों, टोपी, पर्स आदि वस्तुऐं लोगों को खासी पसंद आ रही हैं। कोठी हिमाल अल्लो कपड़ा उद्योग नेपाल के खीम बहादुर का कहना है कि हमें काफी खुशी है कि लोग हमारे नेपाल में बिच्छू घास से बनी वस्तुओं को पसंद कर रहे हैं। जैसे हाफ जैकेट पूर्ण रूप से बिच्छू घास से बना है यह कपड़ा तापमान को सदाबहार रखता है वातावरण को दूषित करने बचाता है और शरीर को बीमारी से बचाये रखता है तथा इसके साथ ही शरीर को एलर्जी से बचाता है, रक्तचाप, मधुमेह जैसे बिमारी से भी मुक्त र...